रेलवे रिजर्वेशन के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब पांच मिनट पहले भी बुक कर सकेंगे टीकट

नई दिल्ली: कोरोना महामारी काल में यात्रियों सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे ने टीकटों के रिजर्वेशन में बड़ा बदलाव किया है। भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन के टिकटों को लेकर शनिवार नए बदलाव को लागू किया है। नए बदलाव के बाद अब ट्रेन के स्टेशन से आधे घंटे पहले टिकट रिजर्वेशन का दूसरा चार्ट लागू किया जाएगा।

बदलाव को लेकर भारतीय रेलवे ने कहा, “कोविड-19 महामारी आने से पहले के दिशा-निर्देशों के तहत पहली रिजर्वेशन तालिका ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम चार घंटे पहले तैयार की जाती थी, ताकि उपलब्ध बर्थ द्वितीय रिजर्वेशन तालिका के तैयार होने तक ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर पीआरएस काउंटरों और इंटरनेट के माध्यम से बुक किए जा सकें। “

रेलवे ने कहा कि द्वितीय आरक्षण तालिका ट्रेनों के निर्धारित/परिवर्तित प्रस्थान समय से 30 मिनट से लेकर पांच मिनट पहले तक तैयार की जाती थी। पहले से बुक टिकट भी रिफंड के प्रावधानों के अनुसार इस दौरान रद्द करने की अनुमति थी। कोरोना वायरस के कारण दूसरा आरक्षण चार्ट बनाने का समय ट्रेनों के निर्धारित/परिवर्तित प्रस्थान समय से आधा घंटा पहले से बढ़ाकर दो घंटा पहले करने का निर्देश दिया गया था।

रेलवे ने बताया, “यात्रियों की सुविधा के लिए जोनल रेलवे के अनुरोध के हिसाब से इस मामले पर विचार किया गया और तय किया गया कि दूसरी रिजर्वेशन तालिका ट्रेनों के निर्धारित/परिवर्तित प्रस्थान समय से कम से कम आधा घंटा पहले तैयार कर ली जा।”

रेलवे ने बताया, “अब नए नियम के हिसाब से ऑनलाइन और पीआरएस टिकट काउंटरों पर टिकट बुकिंग सुविधा दूसरी रिजर्वेशन तालिका के तैयार होने से पहले उपलब्ध होगी। इसके लिए सीआरआईएस सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव किया गया है।”

LIVE TV