रेनेगैड स्पोर्ट S और कमांडो बिलकुल नए कलेवर में हुई लांच, मिलेगा 6-स्पीड ट्रांसमिशन

UM मोटरसाइकिल्स ने अपनी मोटरसाइकिल रेनेगैड स्पोर्ट S और रेनेगेड कमांडो को दो नए रंगो में बाजार में पेश किया है। यूएम मोटरसाइकिल लोगों में काफी पसंद की जा रही है जिसके चलते कंपनी ने इसके उत्पादन को भी बढ़ा दिया है। रेनेगैड स्पोर्ट S अब ग्लोसी ब्लैक और रेनेगैड कमांडो नए मैटे ब्लैक वेरियंट में उपलब्ध होगी।

रेनेगैड स्पोर्ट S और कमांडो

रेनेगेड बाइक्स में 279 सीसी की सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 25 बीचपी की पावर और 23 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में सर्विस अलर्ट सिस्टम और यूएसबी चार्जर्स जैसे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।

बता दें, ग्लोसी ब्लैक और मैटे ब्लैक के अलावा स्पोर्ट S और कमांडो फिलहाल बाजार में तीन अन्य कलर वेरियंट में उपलब्ध है। दिल्ली में यूएम मोटरसाइकिल रेनेगेड कमांडो की कीमत 1.83 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। वहीं रेनेगेड स्पोर्ट एस की कीमत 1.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।
दुनिया में स्टेटस सिम्बल बनी ‘रोल्स रॉयस कलिनन’ हुई भारत में लांच, कीमत जानकर चौंक जायेंगे आप
दुनिया के 40 से भी ज्यादा देशों में अपना कारोबार करने वाली इस मोटरसाइकिल कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2016 में अपनी इन दो मोटरसाइकिलों कमांडो व स्पोर्ट के जरिए भारत में दस्तक दी थी।

LIVE TV