दुनिया में स्टेटस सिम्बल बनी ‘रोल्स रॉयस कलिनन’ हुई भारत में लांच, कीमत जानकर चौंक जायेंगे आप

दुनिया में अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी-जाने वाली कंपनी रोल्स रॉयस ने भारत में अपनी पहली एसयूवी कलिनन को लॉन्च कर दिया है। रोल्स रॉयस कलिनन को भारत में 6.95 करोड़ रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत पर उतारा गया है।
रोल्स रॉयस कलिनन
इसकी खास बात ये है कि ये रोल्स रॉयस के नए ‘आर्किटेक्चर ऑफ लग्जरी’ के प्लेटफॉर्म पर बनी है। इसी प्लेटफॉर्म पर फैंटम VIII भी बनी है। साथ ही रोल्स रॉयल कलिनन में ऑल-व्हील-ड्राइव दिया गया है जो कि कंपनी की इतिहास में पहली बार है। नए प्लेटफॉर्म पर बने होने के कारण इसका डाइमेंशन भी काफी बड़ा है। इस कार की लंबाई 5341 mm, चौड़ाई 2164 mm और ऊंचाई 1834 mm है। इसमें 3295 mm का व्हीलबेस है वहीं यह 2660 kg वजनी है।
रोल्स रॉयस कलिनन

रोल्स रॉयस की हर कार की तरह ही कलिनन के हर पार्ट में आपको लग्जरी की झलक आएगी। इसके फ्रंट में रोल्स रॉयस का पारंपरिक आईकॉनिक लोगो, बड़ा फ्रंट ग्रिल दिखता है। ग्रिल के दोनों ओर एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप लगे हैं। इसके अलावा इसमें बड़ा एयर इनटेक औऱ सिल्वर स्किड प्लेट लगा है।

इस लग्जरी एसयूवी के साइड में 22-इंच का अलॉय व्हील, रोल्स रॉयल का पारंपरिक सुसाइड डोर और उसके आस-पास क्रोम की गार्निशिंग देखनो को मिलती है। वहीं कार के पीछे के हिस्से में एलईडी टेल लाइट, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और डुअल एग्जॉस्ट पाइप के साथ रियर डिफ्यूजर भी लगा है।

रोल्स रॉयस कलिनन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें नाइट-विज़न फंक्शन, एक्टिव क्रूज कंट्रोल, हेड्स-अप डिस्प्ले, अलर्टनेस असिस्ट, पेडेस्ट्रियन और वाइल्डलाइफ अलर्ट, चार कैमरे जो कि पैनोरमिक व्यू देता है के साथ ड्राइवर के असिस्टेंट के लिए अनेक फीचर्स लगे हैं।

रोल्स रॉयस कलिनन एक फाइव सीटर कार है, जिसमें आगे की तरफ के सीट पैसेंजर की पसंद के लगेंगे और पीछे में इलेक्ट्रिकली सीट लगे होंगे जो कि स्टैंडर्ड है। इस रियर सीट को फोल्ड कर कार के बूट स्पेस को 560-लीटर से 1,930-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

तलाक का ऐसा जश्न नहीं देखा होगा पहले कभी, शख्स ने पार कर दी सारी हदें
Video : सुर्खियों से आगे :- देखिए आखिर क्यों हो रहा ताजमहल को लेकर संग्राम ?
LIVE TV