रेड मरने गए नकली CBI ऑफिसर को लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, मामले में पुलिस ने इस तरह दिया साथ ! देखें …

रिपोर्ट – विजय कुमार

मुजफ्फरनगर : जनपद में भेष बदलकर रेड डालने आया फर्जी सीबीआई अफसर पब्लिक के हत्थे चढ़ गया | फिर पब्लिक ने फर्जी सीबीआई अफसर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया |

पहले तो सीबीआई अफसर जिस जगह रेड करने गया था | वहां उसने पूरा रौब गालिब किया और भेद खुलने के बाद गिड़गिड़ाता हुआ नजर आया | पुलिस फर्जी सीबीआई अफसर से पूछताछ में जुटी हुई है |

इस पूरे प्रकरण में नई मंडी पुलिस सवाली के घेरे में आ गयी है क्योंकि ये फर्जी अफसर पहले थाने पहुँचा था और वहां से दो सिपाही अपने साथ लेकर रेड डालने के लिए ये एक बुजुर्ग महिला के घर पहुँच गया |

दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के वृंदावन सिटी का है | जहां आदेश गोयल नाम के व्यापारी के यहां एक फर्जी सीबीआई अफसर रेड मारने पहुंच गया |

आपको बता दें कि फर्जी सीबीआई अफसर जितेन्द्र सिंह पहले मंडी थाने पहुंचा | जहां उसने अपना परिचय सीबीआई अफसर के रूप में दिया और आदेश गोयल का सर्च वारंट दिखाया |

 

14 वर्षीय नाबालिग को उठाकर ले गए युवकों ने किया गैंगरेप, मामला हुआ दर्ज !

 

मंडी पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए बिना किसी जांच के फर्जी सीबीआई अफसर के साथ दो पुलिसकर्मी भी भेज दिए | फर्जी सीबीआई अफसर के साथ मंडी पुलिस के सिपाहियों को देखकर आदेश गोयल के परिजन डर गए |

उस समय व्यापारी आदेश गोयल घर पर नहीं थे | सूचना मिलने पर आदेश गोयल ने अपने कुछ मित्रों को अपने घर भेजा | उस समय फर्जी सीबीआई अफसर परिजनों से दस लाख रुपए की मांग कर रहा था |

वहां पहुंचे लोगों ने फर्जी सीबीआई अफसर से कागज दिखाने को कहा | कागज देखने पर आसपास के लोगों को कुछ शंका हुई तो उन्होंने सख्ती से पूछताछ की तो फर्जी सीबीआई अफसर दौड़ पड़ा |

आसपास के लोगों ने भी फर्जी सीबीआई अफसर जितेन्द्र को पकड़ कर उसकी ज़बरदस्त धुनाई की और नई मंडी थाने लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया | जब लोगों ने उसकी पिटाई की तो फर्जी सीबीआई अफसर की नकली दाढ़ी लोगों के हाथ में आई तब नकली सीबीआई अफसर की पहचान त्रिवेंद्र के रूप में हुई |

उसे पहचान कर सबकी आंखें खुली रह गई क्योंकि कुछ साल पहले यह नकली सीबीआई अफसर त्रिवेंद्र सिंह आदेश गोयल के यहां पर ही काम करता था | फिलहाल मंडी पुलिस फर्जी सीबीआई अफसर से पूछताछ में जुटी हुई है और सख्त कार्रवाई कर त्रिवेंद्र को जेल भेज रही है |

त्रिवेंद्र के पास से एक बोलेरो कार जिस पर सीबीआई का स्टीकर लगा हुआ था |कुछ फर्जी डॉक्यूमेंट ,नकली दाढ़ी और एक फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है | पुलिस ने बोलेरो कार का ड्राइवर भी हिरासत में ले लिया है |

आपको बता दें कि पूरे मामले में नई मंडी पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है क्योंकि जिस फर्जी  सीबीआई अफसर को पुलिस नहीं पहचान पाई |

उसे आम लोगों ने पहचान लिया और धुनाई कर पुलिस को सुपुर्द किया | मंडी पुलिस लगातार लापरवाही के कारण सुर्खियों में रहती आ रही है| अब मंडी सीओ दबी जुबान से अपनी पुलिस की गलती मान रहे हैं |

 

LIVE TV