रिव्यू एवेंजर्स: एंड गेम – हर तरफ हो रही मूवी की तारीफ , फैन्स काफी खुश !

हॉलीवुड: मार्वल की फ्रेंचाइजी एवेंजर्स: एंडगेम को लेकर जबरदस्त क्रेज है. भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग सेल ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म भारत में 26 अप्रैल को रिलीज होगी. वहीं सोमवार को लॉस एंजलिस में फिल्म का एक प्रीमियर रखा गया. प्रीमियर में फिल्म के सभी सितारे मौजूद थे. फिल्म का फर्स्ट रिएक्शन एपिक है. फैंस फिल्म को अभी से मास्टरपीस बता रहे हैं. फिल्म को देखकर लोग इमोशनल भी हो गए. लोग एंड गेम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

 

राइटर-डायरेक्टर Ben Mekler ने ट्वीट कर लिख भी, “टिश्यू लाओ. एवेंजर्स एंड गेम एक अतिभावुक फिल्म है. शुरुआती 20 मिनट हार्टब्रेकिंग हैं. ये फिल्म किसी भी मार्वल या सुपरहीरो फिल्म की तुलना में ज्यादा इमोशनल फिल्म है.”

 

वहीं, एक यूजर ने फिल्म केो मास्टरफुल एपिक बताया. तो दूसरे यूजर ने कहा, “ये एक अद्भुत फिल्म है. मैंने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा. फिल्म को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. फिल्म में कॉमेडी और एक्शन जैसे सभी इमोशन्स हैं.”

एक वार में तबाह कर देगी पूरा शहर ये दुनिया की सबसे लम्बी पनडुब्बी ! जानें इसकी खासियत …

बता दें कि फिल्म ने भारत में केवल एक दिन में 10 लाख टिकटों की बुकिंग के साथ एडवांस सेल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बुकमाइशो एप के मुताबिक, फिल्म की प्रति सेकेंड में 18 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई. बुकमाइशो के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आशीष सक्सेना ने सोमवार को कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि ‘एवेंजर्स: एंड गेम’ और अधिक रिकॉर्ड तोड़ दे क्योंकि सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग जारी है.”

 

एवेंजर्स: एंड गेम मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म है, जो ‘कैप्टन मार्वल’ के बाद रिलीज हो रही है. कैप्टन मार्वल पिछले महीने रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ्फालो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन और ब्री लार्सन आदि शामिल हैं.

 

LIVE TV