रितेश ने किया अपनी अगली फिल्म का ऐलान
मुंबई| एक्टर रितेश देशमुख ने अपनी आगामी मराठी प्रोडक्शन फिल्म ‘फास्टर फेने’ की घोषणा की है।
रितेश (37) ने बुधवार रात साझा किया कि उन्हें अपने प्रोडक्शन बैनर मुंबई फिल्म कंपनी के तहत फिल्म की घोषणा करते हुए गर्व है।
रितेश ने ट्विटर पर लिखा, “कॉमिक बुक खुद इस पर फिल्म बना रही है। अगली मराठी प्रोडक्शन ‘फास्टर फेने’ की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।”
यह भी पढ़ें; ट्विंकल ने नहीं रखा करवाचौथ का व्रत, कहा- 40 के बाद दूसरी शादी
रितेश देशमुख का प्रोडक्शन हाउस
उन्होंने वर्ष 2013 में अपने प्रोडक्शन हाउस मुंबई फिल्म कंपनी का शुभारंभ किया। इसकी शुरुआत रवि जाधव द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म ‘बालक-पालक’ के साथ हुई।
यह भी पढ़ें; सलमान ने किए थम्स डाउन, नहीं नजर आएंगे इस अंदाज में
मारधाड़ से भरपूर फिल्म ‘लय भारी’ के साथ रितेश मराठी सिनेमा की शुरुआत कर चुके हैं। यह उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा द्वारा निर्मित थी।