ट्विंकल ने नहीं रखा करवाचौथ का व्रत, कहा- 40 के बाद दूसरी शादी
मुंबई : कल पूरे देश में करवाचौथ की धूम मची हुई थी. भला बॉलीवुड कहां पीछे रहने वाला था. बिग बी से लेकर कई एक्ट्रेस ने करवाचौथ का व्रत रखा था. वहीं एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अपने पति अक्षय कुमार के लिए व्रत नहीं रखा.
ऐसा हो सकता है कि ट्विंकल को इस व्रत पर विश्वास न हो या ये भी हो सकता है कि ये अक्षय के लिए चेतावनी हो.
यह भी पढ़ें; सलमान ने किए थम्स डाउन, नहीं नजर आएंगे इस अंदाज में
एक्ट्रेस से रायटर बनी ट्विंकल ट्विटर क्वीन के नाम पर फेमस हैं.
यह भी पढ़ें; आमिर की मेहनत रंग लाई, ट्रेलर ने मचाया धमाल
इनके ट्वीट हमेशा चर्चा में छाए रहते हैं.
ट्विंकल खन्ना का पोस्ट
ट्विंकल ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, ‘आजकल के समय में 40 की उम्र तक आते-आते आप दूसरी शादी की ओर बढ़ रहे होते हैं. ऐसे में उस शख्स के लिए व्रत रखने का क्या फायदा जिसके साथ आप पूरी जिंदगी रहना नहीं चाहतीं.’
ट्विंकल के इस ट्वीट के बाद उनका विरोध शुरू हो गया.
एक औरत ने कहा कि ट्विंकल खन्ना को करवाचौथ का महत्व तब पता चलेगा, जब अक्षय कुमार के साथ कुछ गलत होगा.
इसके जवाब में ट्विंकल ने कहा कि ऐसा होने की संभावना है.
इसी वजह से मैंने 100 देशों के ज्यादा उम्र तक जीने वाले पुरुषों के रिकॉर्ड जांचे.
वो बिना किसी व्रत के भारतीय पुरुषों से ज्यादा जीते हैं.