सलमान ने किए थम्स डाउन, नहीं नजर आएंगे इस अंदाज में
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान की बढ़ती उम्र भले ही उनकी पर्सनल लाइफ पर कोई असर न डाल रही हो.
लेकिन इससे उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर फर्क जरूर पड़ रहा है.
सलमान की बढ़ती उम्र की वजह से उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है.
सलमान अब कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कोका कोला के थम्स अप के एड में नजर नहीं आएंगे.
यह भी पढ़ें; आमिर की मेहनत रंग लाई, ट्रेलर ने मचाया धमाल
सलमान खान नहीं करेंगे प्रमोट
इस साल इस कंपनी ने सलमान के साथ ब्रांड इंर्डोसमेंट्स कॉन्ट्रैक्ट का करार खत्म कर दिया है.
कंपनी बॉलीवुड के यंग एक्टर को इस एड का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहती है.
जिस वजह से कंपनी ने सलमान के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया.
यह भी पढ़ें; किस वजह से मजबूर होकर करण को जाना पड़ा राजनाथ के पास
सलमान की जगह बॉलीवुड के एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह थम्स अप के एड में खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे.
सलमान चार साल से कंपनी के ब्रांड को प्रमोट कर रहे थें.
2012 में सलमान को इसका एंबेसडर बना दिया गया था.
सलमान और कंपनी के बीच एड के लिए हुआ करार पिछले महीने खत्म हो गया था और कंपनी अब इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहती.
इससे पहले थम्स अप के ब्रांड एंबेसडर अक्षय कुमार थे.
इन दिनों सलमान बिग बॉस के सीजन 10 को होस्ट करने में बिजी हैं.