कश्मीर जाने की तैयारी में राहुल गांधी, लेकिन सरकार ने एक बार फिर दिखाया रेड सिग्रल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक बार फिर से सरकार की तरफ से रेड सिग्नल मिला है. शनिवार को श्रीनगर जाने की की खबरों पर जम्मू-कस्मीर सरकार ने एक बयान जारी किया . इस बीच किसी की पार्टी के नेता ने ना ही साथ दिया ना खुल कर सामने आए.

राहुल गांधी

प्रशासन ने ट्वीट करते हुए कहा कि नेताओं के दौरे से असुविधा होगी. हम लोगों को आतंकियों से बचाने में लगे हैं. प्रशासन ने कहा कि नेता उन प्रतिबंधों का भी उल्लंघन कर रहे होंगे, जो अभी भी कई क्षेत्रों में हैं. वरिष्ठ नेताओं को समझना चाहिए कि शांति, व्यवस्था बनाए रखने और नुकसान को रोकने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल शनिवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जाएंगे. राहुल के साथ विपक्षी दल के 9 नेता भी श्रीनगर जाएंगे. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार जम्मू कश्मीर के लिए रवाना होंगे.

भिवंडी में देररात चार मंजिला इमारत गिरी, मलबे में निकाले गए चार लोग

नेताओं और लोगों से मुलाकात

इस दौरान राहुल समेत सभी नेता वहां पर हालात का जायजा लेंगे और स्थानीय नेताओं के अलावा लोगों से मुलाकात करेंगे. कल विपक्षी दल के नेताओं में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, सीपीआई के डी राजा, सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी, डीएम रे टी शिवा, एनसीपी के माजिद मेमन, आरजेडी के मनोज झा शामिल हैं.

इससे पहले जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी को कश्मीर आने का न्योता दिया था. जिसके बाद राहुल गांधी कल श्रीनगर जाने वाले हैं. राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के कश्मीर बुलाने के प्रस्ताव पर जवाब दिया था.

 

LIVE TV