भिवंडी में देररात चार मंजिला इमारत गिरी, मलबे में निकाले गए चार लोग
महाराष्ट्र के भिवंडी में अचानक एक चार मंजिला इमारत गिर गई. अब तक 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है। बचाव काम तेजी से चल रहा है. मसबे में अभी भी दो लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
देर रात बिल्डिंग का कॉलम हिलने लगा था. इसके बाद इमारत में हंगामा मच गया था. इससे पहले कि इमारत पूरी तरह खाली होती यह हादसा हो गया. जबकि महानगरपालिका का दावा है कि उसने बिल्डिंग खाली करवा ली थी, लेकिन कुछ लोग बिना अनुमति लिए वापस बिल्डिंग में चले गए थे.
आज का राशिफल, 24 अगस्त 2019, दिन-शनिवार
इस बीच खाली होने से पहले ही इमारत ताश के पत्तों की तरह गिर गई. निगम अधिकारी, पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया है. लोगों को बचाने का काम जारी है. जानकारी के मुताबिक, यह इमारत छह साल पहले बनी थी.
Ashok Rankhamb: We vacated the entire building but some people entered the building without permission. It was then the building collapsed. 4 people were rescued, of them one died. It's an 8-year-old building & was built illegally. Investigation will be done. https://t.co/UhX0OSVTxX
— ANI (@ANI) August 24, 2019
भिवंडी नगरपालिका के मुताबिक, शुक्रवार शाम 7.30 से 8 के बीच में बिल्डिंग हिलने लगी थी, जिसके बाद 9.30 बजे देर रात भिवंडी महानगरपालिका के कंट्रोल रूम में कॉल आया. इसके बाद महानगरपालिका के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बिल्डिंग खाली करवा ली, लेकिन कुछ 5 लोग बिल्डिंग में वापस अपना सामान लेने गए थे.
इस दौरान पूरी बिल्डिंग ढह गई. अभी भी मलबे में 2 लोगों के दबे होने की जानकारी है. जबकि 4 लोगों को सही सलामत बचाया गया है और 1 व्यक्ति की मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई. मौके पर मौजूद एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी डॉग स्कॉड के जरिए मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं.