राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य उत्सव का उन्मुक्त खेल मैदान अन्तागढ़ में  हुआ शुभारम्भ और फिर…

रिपोर्ट – अमर सदाना

कांकेर, छत्तीसगढ़।  राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य उत्सव छत्तीसगढ़ का आज शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सुभद्रा सलाम के मुख्य अतिथि मे समपन्न हुआ सुभद्रा सलाम ने नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में आये सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े हुए जितने भी तीज ,त्यौहार ,कला कृतियों, संगीत,वेशभूषा, नृत्य को बचाने और संवारने के लिए क्षेत्र के लोगों को एक नये आयाम तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य उत्सव

आज आदिवासी संस्कृति पर यह डांस फेस्टिवल छत्तीसगढ़ का आयोजन किया जा रहा है   जिसमें आज आदिवासी संस्कृति से जुड़े हुए नृत्य क्षेत्रीय वेशभूषा के साथ प्रस्तुत किए गए स्कूली छात्राओं ने भी रेलो रेलो गीत की प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम के दौरान राज्यशासन के निर्देश पर निम्न विभागों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई थी।

विभागों के स्टाल मे महिला बाल विकास के द्वारा कुपोषित बच्चों एवं माताओं के व्यनजन को बनाकर रखा गया था और मनरेगा जनपद पंचायत अन्तागढ के स्टाल मे छत्तीसगढ़ सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा घुरवा गरवा और बाडी पर आधारित आदर्श गोठान को दिखाया गया है जो आकर्षण का केन्द्र है ।

अज्ञात हमलावरों ने पिता और पुत्र पर किया हमला, पुत्र की गला रेतकर निर्मम हत्या, पिता गंभीर घायल

अन्तागढ के अंतिम छोर किसकोडो बण्डापाल के नर्तक दलों , देवगांव, मंडागांव के नर्तक दलों ने भी अच्छी प्रस्तुती दी आदर्श कन्या आश्रम एंव कन्या आश्रम सरंडी की छात्राओं के द्वारा राज्यकीय गीत अरपा पैरी के पार महानदी हे अपार पर नृत्य की प्रस्तुति दी जिसे सभी अतिथियों एवं नागरिकों के खडे होकर सम्मान किया ।

नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल में अन्तागढ जनपद पंचायत के अध्यक्ष नामदेव उसेंडी ,नगर पंचायत अध्यक्ष संजय ध्रुव, जनपद उपाध्यक्ष अनिल चंदेल, सर्व समाज अध्यक्ष बिश्राम गावडे  जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने भी संबोधित किया सभी अतिथियों के द्वारा विभागों के स्टाल का निरिक्षण किया गया  डांस फेस्टिवल अन्तागढ के उन्मुक्त खेल मैदान में समपन्न हुआ और यह 11नंवबर को युवा महोत्सव कार्यक्रम के पश्चात समाप्त होगा।

 

 

 

 

LIVE TV