
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को दशहरा लद्दाख के द्रास में सैन्य जवानों के साथ मनाएंगे। राष्ट्रपति गुरुवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह दौरे की शुरुआत लद्दाख से करेंगे। इसी के साथ 14 अक्टूबर को वह लेह के सिंधु दर्शन पूजा में भी शामिल होंगे।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक 14 अक्टूबर की शाम को रामनाथ कोविंद जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में सैन्य जवानों से मुलाकात करेंगे। 15 अक्टूबर को वह फिर लद्दाख जाएंगे। जहां द्रास स्थित वह कारगिल युद्ध स्मारक पर जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। राष्ट्रपति का सैन्य अधिकारियों और जवानों के साथ भी एक कार्यक्रम है।