रायबरेली में तीमारदारों ने किया अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर्स ने भागकर बचाई जान

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां एक ओर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की लाख कोशिश करते हुए कानून के मातहतों को अपराधियो को सही जगह पहुचाने की बात कर रहे हो पर ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री का आदेश इन अधिकारियों के सामने बौना साबित हो रहा है तभी तो अपराधी खुले आम अपराध करने से बाज नही आ रहे है।

ताजा मांमला रायबरेली जिले के ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  का है, जहां  बीती रात मरीज के साथ आए तीमारदारों ने अस्पताल में आधे घंटे तक जमकर हंगामा काटा इतना ही नहीं शराब के नशे में धुत युवकों ने डॉक्टर पर जानलेवा हमला भी किया और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ भी की। दबंगो से अपनी जान खतरे में देख अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने मौके से भागने में होशियारी समझी।

अस्पताल में हंगामा

दरअसल रायबरेली जिले के ऊँचाहार सीएससी में मरीज लेकर आये शराब के नशे में कुछ तीमारदारों ने हंगामा काट दिया और डॉक्टरों पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। यही नही अस्पताल परिसर में घंटो तांडव के साथ जमकर तोड़फोड़ भी की।  पुलिस  ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। अस्पताल परिसर में तैनात डॉक्टर महमूद अख्तर ने बताया कि वो इमरजेंसी ड्यूटी पर थे और देर रात एक बच्चा बर्न की हालत में आया जिसका ट्रीटमेंट किया जा रहा था.

तभी मरीज के साथ आये शराब के नशे में  कुछ तीमारदारों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया डॉक्टर ने हंगामा कर रहे तीमारदारों को समझाने की कोशिश की लेकिन शराब के नशे में धुत युवकों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी और डॉक्टर व कर्मचारियों पर हमला करने की कोशिश करने लगे.

कर्ज के चलते किसान ने मौत को लगाया गले, जिलाधिकारी ने दिया जांच के आदेश

अपने ऊपर हमला होते देख डॉक्टर और कर्मचारियों ने अस्पताल से भाग कर अपनी जान बचाई  और सीएससी अधीक्षक को पूरे घटना की जानकारी दी और पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया पुलिस की सूचना की जानकारी मिलते ही आरोपी मौके से भाग निकले।मौके पर पहुची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

सीएससी अधीक्षक आरबी यादव  की माने तो कुछ आरजक तत्वो ने अस्पताल में आकर तोड़फोड़ की है और डॉक्टर व स्टॉफ के साथ अभद्रता की है। सूचना पर पहुची पुलिस को दबंगो के खिलाफ तहरीर दी गई है। ये सभी दबंग जमुनिहार के बताए जा रहे है वही अगर  पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की तो ओपीडी बन्दकर प्रदर्शन किया जाएगा।

LIVE TV