कर्ज के चलते किसान ने मौत को लगाया गले, जिलाधिकारी ने दिया जांच के आदेश

रिपोर्ट:- प्रशान्त मिश्रा/लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी में बैंक का कर्जा न चुका पाने और बैंक के अधिकारियों द्वारा परेशान करने के चलते एक किसान ने घर मे कुंडे पर फंदे पर लटककर कर आत्महत्या कर ली।

मामला लखीमपुर खीरी के मैलानी थाना क्षेत्र के कुकरा ग्राम के ग्रांट नंबर तीन का है जहां पर 40 वर्षीय किसान दीदार सिंह ने घर में कुंडे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली किसान दीदार सिंह के पिता बलदेव सिंह ने अपनी चार एकड़ जमीन पर 5 लाख 67 हजार का कर्जा इलाहाबाद बैंक से लिया था.

किसान ने की आत्महत्या

पिता की मृत्यु हो जाने के बाद बैंक वालों ने वह कर्जा बेटे के नाम ट्रांसफर कर दिया उसके पश्चात बैंक वाले लगातार दीदार सिंह पर बैंक का कर्जा चुकाने का दबाव बना रहे थे. वहीं दूसरी तरफ दीदार सिंह को चीनी मिल में बेच भेजा गया गन्ने का पूर्ण भुगतान ना होने के चलते दीदार सिंह काफी परेशान थे और बैंक वाले लगातार उस पर कर्ज चुकाने का लगातार दबाव बना रहे थे.

बैंक के स्ट्रांग रूम को काटकर लूट का प्रयास कर रहा अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

इसके चलते परिवार का कहना है दीदार सिंह लगातार मानसिक रूप से परेशान थे आज जब उसकी पत्नी और दोनों पुत्र खेत पर काम करने के लिए गए जो दीदार सिंह ने घर मे कुंडे पर फंदा लगा आत्महत्या कर ली.

किसान दीदार सिंह की आत्महत्या की सूचना जब परिजनों को लगी तो घर में  कोहराम मच गया उसकी पत्नी दो  बेटे और पुत्री का रो रो कर बुरा हाल है। वही जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने ने बताया मामले की जांच करा अगर कोई दोषी है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

LIVE TV