
रिपोर्ट: फहीम खान/रामपुर
जिला रामपुर में आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला द्वारा दूसरी महिला पर अत्याचार किया जा रहा है। दरअसल उत्पीड़न करने वाली महिला पीड़िता की भाभी है और मानसिक अशक्त ननद के साथ मारपीट करती है। इसका वीडियो वायरल होने से मामला चर्चा में आ गया है।
दरअसल जिला रामपुर में आजकल एक वीडियो वायरल होने के कारण चर्चा का मौजू बन गया है कि दरकते रिश्ते क्या इस हद तक पहंुच गये हैं कि एक महिला ही दूसरी महिला की दुश्मने जां बनी हुई है।
जिले के थाना गंज के बांसमण्डी दोमहला क्षेत्र में मानसिक अशक्त ननद के दुश्मन खुद उसके भाई भाभी बने हुए हैं उसे अपने साथ उसके प्रोपर्टी के हिस्से के लालच में रखते हैं, लेकिन बोलने में अक्षम ननद के साथ हैवानों वाला सुलूक करते हैं। अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं और उसे खाने के लिए भी कुछ नहीं देते।
मोहल्ले पड़ोस में रहने वाले लोग अक्सर भूखे प्यासे बैठा देखकर उसे पानी बिस्कुट वगैहरा दे देते हैं है लेकिन भाई और भाभी का दिल नहीं पसीजता और उस पर जुल्म की इंतेहा करते हैं।
इसकी शिकायत भी पुलिस में की जा चुकी है लेकिन पड़ोसियों की यदि माने तो अक्सर रूपये देकर यह पुलिस से भी छूट जाते हैं और मानसिक अशक्त ननद के उत्पीड़न का सिलसिला फिर शुरू हो जाता है।
ताड़ और नारियल के पेड़ से सजा है आंध्र प्रदेश का ये शहर, ज़रुर घूमें !!
पीड़ित ननद की दूसरी भाभी की यदि माने तो मानसिक रूप से अक्षम ननद बेबी खण्डेलवाल को जेठ जेठानी उसके हिस्से के लालच में रखते हैं।
अब किसी ने इस उत्पीड़न का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिससे घर की चारदीवारी में गूंगी अशक्त ननद के साथ किये जा रहे जुल्मेां सितम का राज फाश हो गया।
अब पुलिस ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए मामला की छानबीन शुरू कर दी है साथ ही पुलिस इस कृत्य को समाज में गलत संदेश देने वाला बता रही है।