रात में सोते वक्त इस शख्स को होती थी सांस लेने में दिक्कत, कैमरे में सच्चाई ने उड़ाए सभी के होश

भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें अक्सर सोने में दिक्कत होती है. कभी नींद नहीं आती तो कभी कुछ तकलीफ हमें सोने नहीं देती. लेकिन औसतन एक इंसान को 8 घंटे की नींद लेने को कहा गया है. अगर आपकी नींद किसी कारणवश पूरी न हो पाए तो सेहत पर बुरा असर पड़ता है. आज इससे जुड़ी एक खबर हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे रोज़ रात में सोते वक्त परेशानी होती थी.

 

cat on man at night

दरअसल, लुईस नवारो नाम के शख्स को रात में सोने के बाद सांस लेने में दिक्कत होती थी. ऐसा उसके साथ रोज होता था. एक दिन उसने अपने कमरे में यह जानने के लिए कैमरा लगाया कि आखिर वह रात में चैन की नींद क्यों नहीं ले पाता है? सुबह उठकर जब उसने कैमरा देखा तो उसे जो नजारा दिखा, उसे देखकर वह हैरान रह गया.

शख्स को पता चला कि रात को उसकी बिल्ली उसके गर्दन पर आकर सो जाती है, जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होती थी। उसने तस्वीरों के साथ अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर मामले का खुलासा किया। 21 जुलाई को डाले गए उसके पोस्ट पर अब तक 15 लाख लाइक्स आ चुके हैं, जबकि चार लाख 10 हजार लोग पोस्ट को रिट्वीट कर चुके हैं.

लुईस के पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. जैक्स नाम के एक शख्स ने लिखा है, ‘तुम्हारी बिल्ली ही तुम्हें मारना चाहती है’. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘तुम्हारी बिल्ली तु्म्हारे खर्राटों को रोकने के लिए ऐसा कर रही होगी’.

LIVE TV