राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सरकार के खिलाफ जताया विरोध, यह था मुख्य मुद्दा…

REPORT—PUSHKAR NEGI

मसूरी। सूबे की पर्यटन नगरी जोशीमठ में पिछले 69 दिनों से चल रहा आंदोलन अब तूल पकड़ता जा रहा है आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सभी आंदोलनकारियों ने तहसील परिसर में एकत्र होकर उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार के प्रति विरोध जताते हुए शुद्धि बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें सभी लोगों ने सरकार को सदबुद्धि देने के लिए भगवान से प्रार्थना की।

राज्य स्थापना दिवस

इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द एलन मारवाड़ी बाईपास के पक्ष में निर्णय नहीं लिया तो भविष्य में इस और उग्र आंदोलन भी किया जा सकता है उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जोशीमठ से 15 किलोमीटर दूर बाईपास बनाकर जोशीमठ शहर के अस्तित्व को खत्म करने का काम कर रही है।

राजस्थान सरकार ने निकाली हैं पशु चिकित्सकों की भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

आंदोलनकारियों ने कहा कि भगवान बद्री विशाल की यात्रा तभी सफल मानी जाती है जब जोशीमठ में स्थित भगवान नरसिंह की यात्रा तीर्थ यात्री करते हैं इसलिए धार्मिक मान्यताओं के साथ भी सरकारें छेड़छाड़ कर रही हैं।

 

 

LIVE TV