राज्यसभा के 250वें सत्र को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी, राज्यसभा संघीय ढांचे की आत्मा

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। आज ही राज्यसभा का 250वां सत्र है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा को संबोधित कर रहे हैं। राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘राज्य सभा के 250वें सत्र के दौरान मैं यहां उपस्थित सभी सांसदों को बधाई देता हूं। लेकिन 250 सत्रों की ये जो यात्रा चली है, उसमें जिन-जिन सांसदों ने योगदान दिया है वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। मैं उनका आदरपूर्वक स्मरण करता हूं।’

राज्यसभा के 250वें

राज्यसभा के 250वें सत्र में शामिल होना मेरा सौभाग्य: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि राज्यसभा के 250वें सत्र में शामिल होना मेरा सौभाग्य है. संसद भारत की विकास यात्रा का प्रतिबिंब है. 250 सत्र ये अपने आप में समय व्यतीत हुआ ऐसा नहीं है. एक विचार यात्रा रही. समय बदलता गया, परिस्थितियां बदलती गई और इस सदन ने बदली हुई परिस्थितियों को आत्मसात करते हुए अपने को ढालने का प्रयास किया. सदन के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं

पीएम मोदी ने राज्यसभा के 250वें सत्र को किया संबोधित

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में राज्यसभा में योगदान देने वालों का अभिनंदन किया. उसके बाद उन्होंने कहा कि सदन ने बदले हालात में खुद को ढालने की कोशिश की.

सभापति ने सांसदों से किया स्टैंडिंग कमेटी में मौजूद रहने की विनती

स्टैंडिंग कमेटी में नदारद रहने वाले सांसदों का नाम ना लेते हुए सभापति नायडू ने कहा कि मेरा सभी से अनुरोध है कि सभी लोग चर्चा में शामिल हों क्योंकि कमेटी का गठन राष्ट्र हित में किया जाता है.

लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित

 

LIVE TV