राजस्थान में कोरोना के 123 नए मामले, अब तक इतने संक्रमित…

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2553 नए मामले सामने आए हैं और 72 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42,533 हो गई है। जिसमें 29,453 सक्रिय हैं, 11,707 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1373 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 123, आंध्र प्रदेश में 67, कर्नाटक में 28 और ओडिशा में एक नए मामले दर्ज किए गए हैं।

राजस्थान में कोरोना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं बिहार के लोगों जो अन्य राज्यों में फंसे हैं उनको वापस भेजने के लिए विशेष ट्रेन चलाने के सुझाव पर विचार करने के लिए केंद्र को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी टिकट के लिए भुगतान नहीं करना पड़ेगा। उनके लिए यहां क्वारंटीन केंद्र भी बनाया गया है।

नीतीश कुमार ने कहा कि ये सभी 21 दिनों तक क्वांरटीन केंद्र में रहेंगे। जिसके बाद उन्हें बिहार सरकार द्वारा कोरना लॉकडाउन के दौरान दी जाने वाली 1000 रुपये की न्यूनतम राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत राज्य में 19 लाख लोगों को पहले ही 1000 रुपये दिए जा चुके हैं।

LIVE TV