राजस्थान: ‘एक रुपये राम के नाम’ बोल कांग्रेस जुटा रही मंदिर निर्माण के लिए चंदा

आयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए चंदा एकत्र किया जा रहा है। वहीं इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी भी मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने में अपना योगदान दे रही है। बता दें कि कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया की ओर से इस तरह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने अपने इस कार्यक्रम का नाम ‘एक रूपया राम के नाम’ रखा है। इस कार्यक्रम की शुरुआत जयपुर के कॉमर्स कॉलेज से की गई। वहीं इसे लेकर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद बिलकुल साफ है कि समाज के प्रत्येक वर्ग को इस नेक काम से जुड़ना है।

इसी के साथ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राममंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्रित करने का काम प्रदेश के सभी जिलों में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किया जाना है। यदि बात करें कांग्रेस छात्र संगठन की तो उसने अपने इस कार्यक्रम को लेकर बताया कि यह कार्यक्रम 15 दिनों तक चलाया जाएगा। साथ ही बताया कि यह न सिर्फ कॉलेज बल्कि प्रदेश के सभी स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच भी हम चंदा मांगने जाएंगे।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी भाजपा को लेकर दावा करते हुए कहा कि , “आरएसएस और बीजेपी से जुड़े लोग राम मंदिर पर चंदा के नाम पर लोगों के ऊपर दबाव बना रहे हैं। मेरा मानना है कि समर्पित होकर एक रुपया देना और एक करोड़ देना दोनों बराबर है। आरएसएस और बीजेपी से जुड़े लोग इस काम को लूट का धंधा बना चुके हैं। हमे राजनीति करने के लिए किसी धर्म का सहारा लेने की जरूरत नहीं है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो संविधान के अनुसार काम करती है। हमारा यह अभियान उन सांप्रदायिक ताकतों के लिए एक संदेश है जो राम मंदिर के नाम पर देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”

LIVE TV