राजनाथ सिंह के नामांकन के दौरान बदला रहेगा राजधानी का यातायात, जानें कहां रहेगा प्रभावित

केंद्रीय गृहमंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का नामांकन मंगलवार को होना है। इस दौरान वह भाजपा कार्यालय से रोड शो भी निकालेंगे। इस दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया। वाहन चालक इस दौरान बदले हुए रास्ते से जा सकेंगे। एएसपी यातायात पूर्णेंदु सिंह के मुताबिक, स्वास्थ्य भवन तिराहे से चकबस्त चौराहे के बीच सामान्य वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

राजनाथ सिंह

इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध

  • अमीनाबाद से आईटी चौराहा और निशातगंज जाने वाले कलेक्ट्रेट की तरफ नहीं जा सकेंगे।
  • निशातगंज और आईटी से आने वाले वाहन परिवर्तन चौक की तरफ नहीं जा सकेंगे।
  • कैसरबाग बस अड्डा रोडवेज की बसें कलेक्ट्रेट के रास्ते पर प्रतिबंध रहेगा।

इन रास्तों से जाएं

  • कैसरबाग बस स्टैंड चौराहे से बाएं बलरामपुर अस्पताल ढाल के शहीद स्मारक के रास्ते जा सकते हैं।
  • आईटी चौराहे से डालीगंज पुल के रास्ते, सिटी स्टेशन तिराहा और कैसरबाग बस अड्डा होते हुए जा सकेंगे।
  • बस अड्डा चौराहे से सेंटीनीयल स्कूल के सामने शहीद स्मारक से डालीगंज पुल के रास्ते जा सकते हैं।
  • हरदोई व सीतापुर से आने वाली रोडवेज बसे डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने सिटी स्टेशन की तरफ से जा सकेंगे।
  • फैजाबाद रोड व गोमतीनगर से आने वाली बसे समतामूलक, गांधी सेतु, गल्फ क्लब, बंदरिया बाग, कैंट पुल से नेहरू चौराहा से दाहिने हुसैनगंज चौराहे के रास्ते कैसरबाग अशोक लॉट चौराहे से कैसरबाग बस अड्डे को आ-जा सकेंगी।
  • कैसरबाग से चकबस्त की ओर जाने वाले वाहन चकबस्त चौराहे से बाएं व दाहिने मुड़कर जा सकेंगे।
  • हजरतगंज से सुभाष चौराहा/परिवर्तन चौक को जाने वाले वाहन डीएम आवास पेट्रोल पंप से सीधे स्टेडियम तिराहा से दाहिने चिरैयाझील के रास्ते जाएंगे।

चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के लिए लगाई पाबंदी, योगी ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

  • हुसैनगंज चौराहे से दाहिने कैंट, लालबत्ती चौराहा, बंदरिया बाग से 1090 चौराहे के रास्ते
  • कैसरबाग अथवा सिसेंडी तिराहा की तरफ रोक रहेगी।
  • डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।
  • संकल्प वाटिका तिराहे से बायें, बैकुंधाम पीएनटी, गांधी सेतु चौराहा, गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा से कैट ओवरब्रिज के तरफ नहीं जा सकेंगे।
  • निशातगंज, संकल्प वाटिका से हजरतगंज की ओर जाने वाले छोटे वाहन सिकंदरबाग से बाएं वाईएमसीए चौराहे से पीएनटी, बालू अड्डा की तरफ रोक रहेगी।
  • मोती महल, चिरैयाझील अथवा सीडीआरआई, शहीद स्मारक की तरफ यातायात बंद रहेगा।
  • सुशीला स्मृतिका तिराहा से संकल्प वाटिका के रास्ते पर रोक रहेगी।
  • लालबत्ती, गोल्फ क्लब, 1090 चौराहे की तरफ यातायात प्रतिबंध रहेगा।
  • सिकंदरबाग की तरफ रोड शो के दौरान रोक रहेगी।
  • परिवर्तन चौक, हजरतगंज को जाने वाले वाहन हिंदी संस्थान तिराहे से बाएं चिरैयाझील, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, सहारागंज, सिकंदरबाग, वाईएमसीए चौराहा, गांधी सेतु की तरफ जाने पर रोक रहेगी।
  • कैसरबाग बस अड्डा, शहीद स्मारक अथवा हुसैनगंज से कैंट की तरफ रोक रहेगी।

इन रास्तों का करें प्रयोग

  • चारबाग से आने वाले वाहन हुसैनगंज चौराहे हजरतगंज की तरफ से यातायात जा सकेंगे।
  • कानपुर रोड से चारबाग आने वाली रोडवेज, सिटी बसें केकेसी तिराहे से लोको चौराहे की तरफ यातायात जा सकेंगे।
  • रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा मार्ग पर जा सकेंगे।
  • हजरतगंज चौराहे से विधानसभा मार्ग रॉयल होटल की तरफ जा सकेंगे।
  • फैजाबाद रोड से निशातगंज जाने वाली रोडवेज, सिटी बसें संकल्प वाटिका से हजरतगंज की तरफ जा सकेंगे।
  • क्लार्क अवध तिराहा से परिवर्तन चौक और चौक चौराहे की तरफ जा सकेंगे।
  • आईटी चौराहे से हनुमान मंदिर तिराहे से परिवर्तन चौक की तरफ जा सकेंगे।
  • वीआइपी रोड, सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन बंदरियाबाग चौराहे से डीएसओ, हजरतगंज विधानसभा मार्ग की ओर जा सकेंगे।
  • हजरतगंज चौराहे से अल्का, मेफेयर, परिवर्तन चौक की तरफ जा सकेंगे।
  • कैसरबाग अशोक लाट से आने वाले वाहन परिवर्तन चौक की ओर जा सकेंगे।

पार्किंग व्यवस्था

  • अधिवक्तागण, अधिकारी एवं कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग डीएम ऑफिस के पीछे नारी निकेतन वाली सड़क पर किया गया है।
  • प्रत्याशियों के साथ आने वाले वाहनों की पार्किंग का इंतजाम परिवर्तन चौक से मकबरा रोड, राय उमानाथ प्रेक्षागृह वाली सड़क पर की गई है।
  • बड़े वाहनों की पार्किंग अवध क्लार्क के पीछे सड़क किनारे एक लाइन में पार्क होंगे।

 

LIVE TV