
रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ
राजधानी लखनऊ में हत्याओं का सिलसिला जारी है राजधानी में देर रात नफीसा नामक महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतका की भांजी उससे मिलने घर पहुंची तो दरवाजा खुला पाया.
अंदर जाकर कमरे में दाखिल हुई तो कमरे में चारों तरफ खून बिखरा था और फर्श पर महिला का शव पड़ा था.
चींखते हुए भांजी बाहर भागी और पुलिस को सूचना दिया जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है.
छानबीन के दौरान कमरे में संघर्ष के निशान भी मिले हैं. पुलिस को मृतका के पति पर शक है, मामले की जांच की जा रही है ।
मामला ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के मरी माता मंदिर के पास एकता नगर कॉलोनी का है जहाँ 45 वर्षीय नफीसा अपने पति मोहम्मद अफजल उर्फ कल्लू के साथ रहते थी.
नफीसा के भाई शाहिद के मुताबिक, मंगलवार रात में भांजी बहन से मिलने गई थी. इस दौरान कमरे का दरवाजा खुला था. आवाज लगाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो भांजी नफीसा के कमरे में दाखिल हुई.
कमरे में फर्श पर नफीसा खून से लथपथ पड़ी थी, उसके सिर, चेहरे और गले पर चोट के गंभीर निशान थे. कमरे का मंजर देख शाहिद की भांजी चीखते हुए बाहर भागी.
इसके बाद आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई. मौके पर पहुची ठाकुरगंज पुलिस की छानबीन में पता चला कि नफीसा का उसके पति से अक्सर विवाद होता रहता था.
अब डाकघर हुए और ज्यादा हाईटेक और डिजिटल, जानिए अब कैसे होगा काम
उधर मृतक का पति मोहम्मद अफजल मौके से लापता मिला. पुलिस को शक है कि पारिवारिक कलह में अफजल ने ही नफीसा की हत्या की है. कमरे में कुछ सामान भी बिखरे पड़े थे.
एसपी पक्षिम के मुताबिक, ऐसा प्रतीत हो रहा था कि नफीसा ने हत्यारे से काफी संघर्ष किया था. वहीं परिवारीजन ने पूरे मामले की जांच की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने की बात कही है.