राजधानी लखनऊ के युवा लेखक अक्षत थापा की किताब ‘ए वॉक ऑन कश्मीर, हैवेन ऑन अर्थ’ लांच

Report-Ashish singh/Lucknow 
भारत के अभिन्न हिस्से कश्मीर की समस्या को कैसे सुलझाया जाये इस पर राजधानी लखनऊ के युवा लेखक अक्षत थापा ने ए वॉक ऑन कश्मीर, हैवेन ऑन अर्थ नाम की पुस्तक लिखी है.

जिसमें स्थानीय समस्याओं के साथ तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गयी है. पुस्तक में कश्मीर के मसले को कैसे सुलझाया जाये, अनुच्छेद 370 को कैसे हटाया जाये , सैन्य कानून पर स्थानीय लोगों की क्या राय है? इस पर समीक्षा की गयी है.

युवा लेखक

कश्मीरी पंडितों और अलगाववादियों को लेकर भी पुस्तक एक नया अनुभव देती है.

वॉक ऑन कश्मीर की सबसे ख़ास बात यह है कि इसे कश्मीर के लोगों और विशेषज्ञों से बातचीत करके लिखा गया है. इसमें इंटरनेट से कोई भी सामग्री नहीं ली गयी है.

इसरो के ‘युविका कार्यक्रम’ यूपी से तीन होनहारों सहित देश के 100 बच्चों का चयन

इस बात का दावा खुद युवा लेखक अक्षत थापा ने किया है. आपको बता दें कि स्नातक कर चुके अक्षत ने इसके पहले भी मोटिवेशनल पुस्तकें लिखी हैं.

LIVE TV