राजधानी में ठंड का प्रकोप जारी, जिलाधिकारी ने दिए 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश

राजधानीलखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने लखनऊ के सरकारी, प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त हिंदी-अंग्रेजी माध्यम के सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी का यह आदेश शहर के यूपी बोर्ड, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों पर लागू होगा।

यह भी पढ़ें:- सांवलेपन को बीमारी बताना पतंजलि को पड़ा महंगा, ब्यूटी क्रीम के चक्कर में फंस गए रामदेव

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश मंगलवार को जारी किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि शीत लहर के चलते लखनऊ के सभी सरकारी, प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को 10 जनवरी को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- मदरसों की आड़ में पल रहा आतंकवाद! शिया वक्फ बोर्ड ने खोली पोल, आग बबूला हुए ओवैसी ने मांगा सबूत

हालांकि जिन स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में प्रयोगात्मक या लिखित परीक्षा चल रही हैं, वह निर्धारित समय व तिथि पर ही होंगी।

उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को जिले के नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के हिंदी-अंग्रेजी माध्यम के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से लगेंगे। इस अवधि में समस्त परिषदीय शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालय में बच्चों के बीच स्वेटर वितरण करेंगी।

LIVE TV