रमजान के समय में 25 हजार प्रवासियों को भोजन कराएंगे,यह एक्टर…

नई दिल्ली ।देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इस महामारी से लड़ने के लिए पूरा देश एक हो गया है। बॉलीवुड के बहुत सारे सेलिब्रिटीज इस समय साथ हैं। सभी अपनी तरफ से लोगो की सहायता में लगे हुए है। आज हम बात कर रहे है अभिनेता सोनू सूद की।जिन्होने इस लॉकडाउन के स्थिति में गरीबों की सहायता कर रहे हैं।

 मुंबई के 45,000 लोगों को रोजाना भोजन कराने के बाद अब सोनू सूद रमजान के दौरान प्रवासी श्रमिकों के साथ खड़े हैं.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अब 45,000 लोगों के साथ 25,000 प्रवासी श्रमिकों को भोजन प्रदान कर रहे हैं. सोनू सूद को सूचना मिली कि महाराष्ट्र के भिवाडी में कर्नाटक, यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों हैं, जोकि काफी परेशान हैं. इसके बाद सोनू सूद ने रमजान से पहले रोजा रखने वालों के लिए खाना बनाना और बांटने की व्यवस्था की है।

सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार का यह हाल, अर्थव्यवस्था धड़ाम

एक्टर सोनू सूद का कहना है कि रमजान के पवित्र महीने में प्रवासी श्रमिकों के सभी जरूरतों को ध्यान में रखा जाएगा. इस समय में हममें से हर किसी को एक-दूसरे की मदद के लिए खड़ा होना चाहिए, ताकि पूरा दिन रोजा रखने के बाद कोई भूखा न सोए. रिपोर्ट के अनुसार, सोनू सूद को 1.5 लाख भोजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।

LIVE TV