मुंबई। सप्ताह के आखिरी दिन यानि कि शुक्रवार को शेयर बाजार का हाल काफी बुरा रहा। शेयर बाजार लाल निशान पर जाकर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत 4499.34 अंक के साथ हुई। वहीं निफ्टी 122.55 अंक के साथ खुला।
दिनभर के अपडेट्स
10.05 AM – सेंसेक्स 400.69 अंक गिरकर 31462.39 के स्तर पर और निफ्टी 106.05 अंक गिरकर 9207.85 के स्तर पर है।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज इंफ्राटेल, सिप्ला, ब्रिटानिया, एचसीएल टेक, श्री सीमेंट, आईटीसी, एल एंड टी और सन फार्मा हरे निशान पर खुले। वहीं जी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिन्सर्व, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, एचडीएफसी, ग्रासिम और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर खुले।
कोरोना वायरस की चपेट में आएं महाराष्ट्र के यह मंत्री, अस्पताल में भर्ती
विश्वभर के बाजारों का हाल
गुरुवार को अमेरिका के बाजारों को उतार-चढ़ाव देखने को मिला। डाउ जोंस 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 39.44 अंक ऊपर 23,515.30 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.01 फीसदी गिरावट के साथ 0.63 अंक नीचे 8,494.75 पर बंद हुआ। एसएंडपी 0.05 फीसदी गिरावट के साथ 1.51 अंक नीचे 2,797.80 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.57 फीसदी गिरावट के साथ 16.18 अंक नीचे 2,822.32 पर बंद हुआ। वहीं फ्रांस, इटली, जर्मनी के बाजरों में बढ़त देखी गई।