योगी सरकार ने दिए नई अनलॉक-5 की गाइडलाइंस, 15 अक्टूबर के बाद खोले जा सकेंगे स्कूल-कॉलेज

उत्तर प्रदेश की य़ोगी सरकार ने अनलॉक 5.0 के लिए नई गाइडलाइन का फैसला लिया है। यूपी सरकार ने अपनी गाइडलाइन में स्‍कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला राज्‍यों के ऊपर रखा है। योगी सरकार ने केंद्र सरकार के आदेश पर तारीक 15 अक्टूबर के बाद स्कूल-संस्थानों को कोरोना काल की महामारी में फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। आपको बता दे यह निर्णय स्कूल और संस्थान के प्रबन्धन से विचार-विमर्श कर फैसला लिया है।

अनलॉक गाइडलाइन के अनुसार स्कूल कक्षाएं चला रहे है और अगर कुछ छात्र कक्षाओं में शामिल होने के बजाए ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक है, तो उनको इसकी अनुमति दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि छात्र स्कूलों में अपने माता-पिता की लिखित सहमति से ही उपस्थित हो सकते हैं। इसके साथ ही स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों की उपस्थिति बिना माता-पिता के सहमति से अनिवार्य नहीं कराई जा सकती। यह माता-पिता की सहमति पर निर्भर होगा। इसके अलावा गाइडलाइन को फोलो करते हुए सभी को फेस कवर, सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गाइडलाइन को फोलो करना अनिवार्य है और जो कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा उसकी सख्त कार्रवाई होगी।

LIVE TV