ये दो फिल्में हैं आयुष्मान खुराना के लिए स्पेशल,जानिए क्या है इसकी वजह

गौरव राय: आयुष्मान खुराना बॉलीवुड को कई सुपर हिट फिल्में लगातार देते आ रहे हैं। उनकी हर एक फिल्म सामाजिक बुराईयां और उसमें सुधार के प्रती आधारित होती है। आयुष्मान खुराना अपने फिल्मों से समाज में बदलाव करने की कोशिश करते हैं। इनके फिल्मों का कन्टेनट और स्टोरी दोनो जबरदस्त होती है और लोगों को खुब पसंद आती है। यह बहुत बड़ी वजह है कि खुराना ने सबके दिलों में जगह बना ली है। मगर वो अपने कॅरियर की केवल दो फिल्में महत्वपूर्ण बताते हैं।

जानिए किस दो फिल्मों को आयुष्मान खुराना मानते हैं,खास

आयुष्मान खुराना अपनी शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचाने का श्रेय अपनी फिल्म ‘विक्की डोनर’ (Vicky Donor) और ‘दम लगा के हईशा’ (Dum Laga Ke Haisha) को मानते हैं। आयुष्मान खुराना का कहना है कि इन दोनों फिल्मों ने हमें बॉलीवुड सफलता और सिनेमाघरों में कैसी फिल्म देनी हैं और दर्शकों की एक अलग तरह की चाह को भांपना सिखाया है।

खुराना ने बताया कि ‘दम लगा के हईशा’ के बाद हमनें कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और यही वजह है कि मेरे जीवन ये महत्वपूर्ण फिल्म में एक है। जिंदगी भर. इसने मेरे उस विश्वास को मजबूत बनाया कि मैं फिल्मों के चुनाव में अपने सही रास्तों पर हूं, जो किसी मुद्दे को लेकर समाज में लोगों को बात करने के लिए प्रेरित करेती है। मुझे इस फिल्म में शामिल करने के लिए मैं निर्माता आदित्य चोपड़ा, मनीष शर्मा और (निर्देशक) शरत कटारिया का हमेशा आभारी रहूंगा।

अब इन फिल्मों में नजर आयेंगें आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना इस समय तीन फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘डॉक्टर जी’ की शूटिंग चल रही है।. वह जल्द ही अभिनव शुक्ला की फिल्म ‘अनेक’ में भी नए अंदाज में नजर आयेंगें।

LIVE TV