ये आयुर्वेदिक नुस्खे जीभ की जलना और कटना से दिलाएंगे आपको आराम
आपने वह पंक्ति तो सुनी ही होगी कि “जीभ से लगी चोट लम्बे समय तक दर्द देती हैं और जीभ पर लगी चोट कम समय में ही ठीक हो जाती हैं”। हांलाकि जीभ पर लगी चोट जल्दी ठीक हो जाती हैं लेकिन इसका जलना और काटना बहुत दुखदायी होता हैं। इसकी वजह से भोजन करने में परेशानी होती हैं। ऐसे में जरूरत होती हैं कुछ उपायों को अपनाने की जो आपको इस परेशानी से राहत दिलाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से जीभ के कटने और जलने में दर्द से राहत मिलेगी।
ऐलोवेरा जैल
आपने एलोवेरा के पौधे के बारे में ज़रूर सुना होगा जो कि आपके घर के आसपास की झाड़ियों में ही कहीं उगता है। ऐलोवेरा स्वास्थ्य और सुन्दरता के लिए तो जाना ही जाता हैं। ऐलोवेरा के अंदर का सफेद भाग निकाल कर कटी जीभ के ऊपर रखें। इससे काफी आराम आएगा और जीभ को ठंड़क मिलेगी।
ऑपरेशन ऑलआउट: सुरक्षा बलों का कहर, इस साल मार गिराए 113 आतंकी !
चीनी
घाव के इलाज के लिए चीनी का प्रयोग बहुत पुराना है। मिस्र के इतिहास में चीनी से युद्ध के घायल सैनिकों का इलाज किये जाने का वर्णन है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भी चीनी का प्रयोग सैनिकों के घाव ठीक करने के लिए किया गया था।
दही खाएं
अगर खाना खाते समय जीभ कट जाए तो दही खाएं। इसे खाने से काफी आराम मिलता है। इसे अंदर ले जाने से पहले कुछ सेकेंड के लिए मुंह में रखें।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोड़ा को पानी में मिला कर कुल्ला करें। यह मुंह की एसिडिटी को कम करता है। इसी के साथ कटी जीभ के घाव को जल्द भरने में सहायता करता हैं।
इन घरेलू आसानी नुस्खों से दूर होगी कमर दर्द की समस्या
आइस क्यूब
बर्फ आपकी त्वचा को सुन्न कर देता है और उस जगह को काफी आराम पहुंचाता है, जहां आपको कटी जीभ की समस्या हुई है। कटी जीभ पर आइस क्यूब यानि कि बर्फ का टुकड़ा लगाने से बहुत राहत मिलती है। जीभ कटने पर फ्रिज में रखी हुई बर्फ का ठंडा टुकड़ा अपने मुंह में डाल कर कुछ देर के लिये इसे चूसें। ध्यान रखें कि आइस क्यूब को इस्तेमाल करने से पहले उस आइस क्यूब को गीला करें नहीं तो वह जीभ पर चिपक जाएगी।