यूपी में शादी करने पर CM योगी देंगे 20 हजार रुपए और स्मार्टफोन

यूपीलखनऊ। योगी सरकार अब सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इसमें आने वाला सभी खर्च भी राज्‍य सरकार की ही तरफ से उठाया जाएगा। यूपी सरकार की यह पहल गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी कराने के लिए शुरू की गई है। पहले जहां इस योजना के तहत लाभार्थी को 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता था, अब सरकार 35 हजार खर्च करेगी।

स्मार्टफोन भी मिलेगा तोहफे में

राज्‍य सरकार की तरफ से आयोजित होने वाले इस तरह के आयोजनों में सांसद और विधायक के अलावा समाज के प्रतिष्ठित लोगों को भी बुलाया जाएगा। खास बात यह है कि इस योजना के तहत मिलने वाले 20 हजार रुपये सीधे शादी करने वाली लड़की के खाते में ही जमा होंगे। इसके अलावा लड़की को सरकार की तरफ से स्मार्टफोन भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी आज लखनऊ दौरे पर, NHAI के अफसरों से करेंगे बात

समाज कल्याण विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवाह कराने की जिम्मेदारी डीएम की होगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के पहले चरण में 71400 लड़कियों की शादी कराए जाएगी। पांच से अधिक विवाह होने पर यह समारोह क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नगर निगम और नगरपालिका परिषद के स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

LIVE TV