यूपी में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का कहर, सहारनपुर में फिर मिले 13 नए संक्रमित…

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1478 पहुंच गई है। अब तक इसके प्रकोप से बचे हुए जिले बहराइच में भी आज आठ मरीज मिल गए। वहीं 11 जिले कोरोना मुक्त घोषित कर दिए गए हैं। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सख्ती से नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रहा है।

यूपी में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का कहर, सहारनपुर में फिर मिले 13 नए संक्रमित...

सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, 167 लोगों की ताजा रिपोर्ट में 13 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 127 हो गई है।

कानपुर के हॉटस्पॉट इलाके के तीन और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है।

झांसी में बेवजह घर से निकलने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दो दिन में पुलिस ने घर से निकलने वाले 650 वाहनों की फोटो खींचकर चालान काटा है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस महानगर के सभी चौराहों पर कड़ी चेकिंग कर रही है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल की महिला डॉक्टर को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिला प्रशासन ने महिला डॉकटर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। बुधवार देर रात संक्रमण के लक्षण नजर आने पर उन्होंने जांच कराई थी। फिलहाल उनके पूरे परिवार को होम क्वारंटीन किया गया है।

महाभारत में युधिष्ठ‍िर का रोल निभाने वाले गजेंद्र चौहान को चावल खाना पड़ा मंहगा

शामली जनपद में मौलाना साद के कस्बा कांधला में स्थित फार्म हाउस में गुरुवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की। टीम ने फार्म हाउस में पहुंचकर वहां काम करने वाले लोगों से जानकारी ली और देखा कि वहां कोई जमाती तो नहीं है।

 

LIVE TV