इनके इश्क पर मेहरबान हैं सीएम अखिलेश, इसी फितूर में टैक्स फ्री कर रहे फिल्में

यूपी में फिल्में टैक्स फ्रीमुंबई : बॉलीवुड और राजनीति का सालों पुराना साथ है. बॉलीवुड की कई हस्तियां राजनीति से जुड़ी हुई हैं. पिछली सरकार ने भले ही बॉलीवुड से कोई नाता न रखा हो. लेकिन सपा सरकार ने बॉलीवुड सितारों की चमक से यूपी को रोशन कर रखा है. हाल ही में अखिलेश ने लखनऊ में फिल्म इंस्टिट्यूट का शिलान्यास किया है. अखिलेश सरकार की अगुवाई में सेलेब्रिटीज का आना जाना लगा ही रहा है. साथ ही उन्होंने कई फिल्मों को टैक्स फ्री भी किया है. इस साल भी यूपी में फिल्में टैक्स फ्री हुई हैं.

यूपी में फिल्में टैक्स फ्री ये हैं

सरकार बनने के बाद अखिलेश ने लगभग 36 फिल्मों को टैक्स फ्री किया है. टैक्स फ्री होने के बाद फिल्म का 30 से 40 प्रतिशत रूपए बच  जाता है. इससे फिल्म को भी काफी फायदा होता है. ऑडियंस को फिल्म के कम दामों पर या कभी-कभी फिल्म फ्री में देखने को मिल जाती है. अखिलेश ने साल 2016 में इन फिल्मों को टैक्स फ्री किया है.

दंगल  

आमिर खान के फैंस फिल्म दंगल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तभी  अखिलेश के फैसले ने फैंस की खुशियों को फिल्म को टैक्स फ्री करके दोगुना कर दिया. यह फिल्म 23 दिसम्बर को रिलीज़ हुई है. फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने लगभग 136 करोड़ की कमाई कर ली है.

कहानी 2

विद्या बालन की ‘कहानी-2’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. यह फिल्म बच्चों के यौन शोषण पर बेस्ड है. फिल्म को यूपी सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया. विद्या भी फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहती थीं, ताकि इसे ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके.

सरबजीत

अखिलेश यादव ने फिल्म के सदस्यों से मुलाकात करने के बाद इस फिल्म को फ्री कर दिया. फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी ने कहा कि पहले दिन से ही हम सभी का मानना था कि ‘सरबजीत’ की कहानी को सबको सुनाए जाने की जरुरत है. यह हमारे मेहनत और प्यार का फल है,जो इसे टैक्स फ्री कर दिया गया.

सुल्तान

अखिलेश सरकार ने सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सुल्तान को टैक्स फ्री किया. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 584 करोड़ रूपए की कमाई की.

एम एस धोनी- अनटोल्ड स्टोरी

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ पर बनी फिल्म ने सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचा कर रख दिया. इस फिल्म ने शानदार कमाई की. इस फिल्म की वजह से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के करियर को नई पहचान मिली. फिल्म ने 216. 48 करोड़ की कमाई की.

साला खडूस

आर माधवन की ‘साला खडूस’ को यूपी सरकार ने टैक्स फ्री किया. इस फिल्म का डायरेक्शन सुधा कोंगरा ने किया था. फिल्म की स्टोरी एक कोच और उसके महिला बॉक्सर पर आधारित है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं रही. लेकिन फिल्म ने लोगों को मोटिवेट किया.

एयरलिफ्ट

अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘एयरलिफ्ट’ उत्‍तर प्रदेश में टैक्‍स फ्री की जानकारी अक्षय ने ट्वीट करके दी थी. उन्होंने यूपी सीएम अखिलेश यादव को धन्‍यवाद किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 231.6 करोड़ का कलेक्शन किया.

नीरजा

सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ , जो नीरजा बनोट की असल जिंदगी पर आधारित फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है. इस पर सोनम कपूर ने सीएम की तारीफ की. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया.

इन फिल्मों के अलावा अखिलेश सरकार ने गट्टू, कृष्णा और कंस, भाग मिल्खा भाग, टू लिटिल इंडियन्स, डेढ़ इश्किया, जय हो, या रब, भूतनाथ रिटर्न्स, मर्दानी, मैरीकॉम, कटियाबाज़, चार साहबजादे, पीके, तेवर, हवाईजादा, जय हो डेमोक्रेसी, हमारी अधूरी कहानी, बजरंगी भाईजान, मिस टनकपुर हाज़िर हो, इश्क के परिंदे, जानिसार, मसान, दृश्यम, मांझी द माउंटेन मैन, वन्स अपॉन ए टाइम इन बिहार, चाक एन डस्टर, बाजीराव मस्तानी को टैक्स फ्री किया है.

LIVE TV