यूपी चुनाव को लेकर राजा भैया ने किया बड़ा ऐलान, जानिए गठबंधन को लेकर क्या है उनकी राय

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक(Jansatta Dal Loktantrik) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Rraghuraj Pratap Singh Raja Bhaiya) ने गठबंधन को लेकर बार अपनी पार्टी का रुख साफ किया है। उन्होंने कहा कि कि पार्टी अकेले अपने दम पर यूपी विधानसभा चुनाव 2002 (UP Assembly Election 2022) लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी यह चुनाव बिना किसी दल के साथ गठबंधन के अपने प्रत्याशी के दम पर लड़ेगी। आपको बता दें कि लगातार बातें चल हो रही थी कि राजा भैया की पार्टी गठबंधन को लेकर कई दलों से बातचीत कर रही है। हालांकि बातचीत का कोई सकारात्मक निर्णय कहीं से भी नहीं निकल सका। जिसके बाद अब राजा भैया ने खुद सामने आकर इन तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है।

वही राजा भैया के इस ऐलान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर फिर से गर्म हो गया है। सवाल यह भी खड़े हो रहे हैं कि राजा भैया की पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि इसको लेकर भी उन्होंने साफ कर दिया है कि पार्टी लगातार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है और जिस दिन अंतिम नाम का ऐलान होगा उसी दिन सभी को सूचित कर दिया जाएगा। फिलहाल अभी इस सवाल पर उन्होंने खुलकर कुछ भी नहीं कहा है।

LIVE TV