यूपी के आजमगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंडलीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा

REPORT-SANDEEP SRIVASTAVA/AZAMGARH

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ दौरे पर आज लगभग 12:45 बजे आ रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की समीक्षा करने के साथ-साथ आजमगढ़ जनपद के मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

CM योगी

आजमगढ़ में समीक्षा बैठक करने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी निकल जाएंगे और जहां पर 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर  होने वाली मुख्यमंत्री की बैठक को लेकर प्रशासन गंभीर है.

आपको बता दें कभी कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आजमगढ़ दौरे पर आए हैं और उन्होंने वादा किया था कि अगस्त 2020 तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक शुरू हो जाएगा।

नवनिर्मित टोल नाके पर टोल वसूली को लेकर बड़ा विवाद, 3 दिन से धरने के बाद बनाई वैकल्पिक सड़क

अब ऐसे में जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की समीक्षा करने आ रहे हैं ऐसे में अधिकारी लगातार तैयारियों जुटे हैं और हेलीपैड से लेकर पूरे ग्राउंड में फोर्स भी तैनात रहेगी। कड़ी सुरक्षा की भी इंतजाम की गई है।

LIVE TV