
रिपोर्ट- संजय चौहान
रायसेन, मध्य प्रदेश। रायसेन में भोपाल-रायसेन नेशनल हाईवे 146 पर बने, नव निर्मित टोल टैक्स नाके पर,टोल टैक्स कंपनी के हिटलर कारी रवैये के कारण ग्रामीणों ने 1 किलोमीटर का वैकल्पिक मार्ग किया तैयार।
रायसेन मैं NHAI ओर टोल टैक्स की हठधर्मिता के विरोध में स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता विकास शर्मा और रूपेश तंतबार के नेतृत्व में 1km का वैकल्पिक मार्ग तैयार किया हम आपको बता दें कि जब से यह टोल टैक्स नाका शुरू किया है, तब से विवादों में चल रहा है।
टोल टैक्स एवं NHAI की मनमानी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और समाजसेवियों ने रायसेन विदिशा क्षेत्र के सांसद और कलेक्टर से भी शिकायत की मगर उसके बाद भी टोल टैक्स के अधिकारियों के तानाशाही रवैया के कारण स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि इस टोल टैक्स से गुजरने वाले ग्रामीणों की पास में ही जमीन है जिनको अपनी जमीन पर दिन में एक दो बार जाना ना पड़ता है और कुछ लोगों के घर टोल टैक्स के आसपास है जैसे कि राजीव नगर, शहद गंज आदि ग्राम है जिन्हें दिन में कई बार इधर से उधर जाना आना पड़ता है।
मऊ में रविदास जयंती पर बजरंग दल के सदस्यों पर पथराव, 25 सदस्य घायल
जिस कारण से ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही टोल टैक्स वाले इनसे मनमानी एक तरफ का ₹40 राशि वसूल कर रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण एवं कांग्रेस युवा नेता विकास शर्मा और रुपेश तंतबार ने लगातार टोल टैक्स पर धरना भी दे रहे हैं।
इसके बावजूद भी टोल टैक्स एवं NHAI के अधिकारी मानने को तैयार नहीं है टोल टैक्स अधिकारियों का कहना है कि टोल टैक्स से जो भी गाड़ी निकलेगी उसको टोल टैक्स देकर ही निकल पाएगी। अन्यथा नहीं निकलने दिया जाएगा।
ऐसी गंभीर स्थिति को लेकर आज ग्रामीणों ने विकास शर्मा एवं रूपेश तंतबार के नेतृत्व में 1 किलोमीटर का वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया जिससे ग्रामीण एवं आमजन टोल टैक्स से पहले डायवर्ट किया गया मार्ग से निकल सकेंगे वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह टोल टैक्स सोम फैक्ट्री को करोड़ों का फायदा पहुंचाने के लिए सोम फैक्ट्री से पहले यह टोल टैक्स लगाया गया है जबकि सोम फैक्टरी पर रोज सैकड़ों की तादाद में ट्रक आते हैं जिनका टोल टैक्स बचाया गया है। वही ग्रामीणों को इस टोल टैक्स से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मऊ में रविदास जयंती पर बजरंग दल के सदस्यों पर पथराव, 25 सदस्य घायल
ग्रामीण अपने खेत पर दिन में दो-तीन बार जाते हैं और कुछ लोगों के घर टोल टैक्स के आसपास हैं जो टोल टैक्स से उस पार या इस बार आते हैं तो उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी परेशानी को लेकर 3 दिन तक आंदोलन के बाद भी कोई रास्ता नहीं निकला तो आज वैकल्पिक मार्क बनाया गया जोकि टोल टैक्स से पहले से डायवर्ट कर टोल टैक्स के आगे 1 किलोमीटर का मार्ग बनाया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक टोल टैक्स और अधिकारी अपना तानाशाही रवैया अपनाते हैं।
वही टोल टैक्स कंपनी के डायरेक्टर सचिन चंदेल का कहना है कि एनएचएआई के नियमों के अनुसार ही टोल टैक्स वसूला जा रहा है इसमें जिन लोगों को हम टोल टैक्स में छूट दे सकते थे बोर्ड पर सब लिखा हुआ है।बाकी हम टोल टैक्स को एनएचएआई के नियमों से लेकर ही चल रहे हैं और हम किसी प्रकार से गलत नहीं है। मगर लोगों को यह बात समझ में नहीं आ पा रही है इस कारण लोग इसका विरोध कर रहे हैं बाकी हम एनएचएआई के नियमों का पालन कर कर इस टोल टैक्स को चला रहे हैं।