
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद देश का सबसे गंदा शहर है। इसे प्रदूषण के मामले में पहला स्थान दिया गया है।
राजधानी दिल्ली चौथे नंबर है। टॉप 10 शहरों में उत्तर प्रदेश के चार शहर शामिल हैं। राजस्थान का जयपुर 10वें नंबर पर है। सीपीसीबी की ये रिपोर्ट पिछले तीन साल की निगरानी के आधार पर तैयार की गई है। इसके मुताबिक 94 शहरों में पीएम10 तेजी से बढ़ रहा है। इन शहरों में गाजियाबाद पहले नंबर पर है।
यह भी पढ़ें: गंगा-यमुना को इंसानी दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
रिपोर्ट के अनुसार पीएम10 के हिसाब से सबसे ज्यादा प्रदूषित 10 शहरों में गाजियाबाद के बाद इलाहाबाद, बरेली, दिल्ली, कानपुर, फिरोजाबाद, आगरा, अलवर, गजरौला, जयपुर शामिल हैं।
बता दें कि धुंआ पीएम10 के इंडेक्स को सबसे ज्यादा बढ़ाता है। भवन निर्माण की धूल और गाड़ियों से उड़ने वाली धूल इसके मुख्य कारण होते हैं। हालांकि, गाजियाबाद में इसके अलावा भी कुछ और कारण मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: ‘हम फांसी पर चढ़ जाएंगे लेकिन मोदी को नेस्तनाबूद कर देंगे’
गाजियाबाद के सबसे अधिक प्रदूषित होने का कारण इसका इंडस्ट्रियल इलाका होना बताया जा रहा है। यहां हजारों की तादाद में फैक्ट्रियां जो बड़ी मात्रा में धुआं छोड़ती हैं। इनमें चिमनियों से निकलने वाला धुंआ वातावरण को बहुत नुकसानदायक होता है।