‘हम फांसी पर चढ़ जाएंगे लेकिन मोदी को नेस्तनाबूद कर देंगे’

फांसीपटना। सीबीआई छापों पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने खुलकर जवाब दिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि मेरा इस मामले में कोई लेना देना नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा, ‘बीजेपी मुझे बर्बाद करना चाहती है। लेकिन हम बीजेपी को नहीं छोड़ेंगे।’ उन्होंने कहा कि हम फांसी पर चढ़ जाएंगे लेकिन मोदी को नेस्तनाबूद कर देंगे। लालू ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हम चिल्लर और खटमल लोगों को खत्म करेंगे।’ उन्होंने बोला कि जो कुछ भी हो रहा है उसमें सीबीआई का दोष नहीं है, बल्कि मोदी और अमित शाह का दोष है।

इसके अलावा लालू ने कहा कि मैंने अपने परिवार से जांच में यहयोग के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मैंने सीबीआई की टीम को निकलने में मदद की ताकि कार्यकर्ता उग्र न हों।

यह भी पढ़ें: आतंकी बुरहान वानी की बरसी आज, सुबह-सुबह सेना पर हुआ बड़ा हमला, 5 जवान घायल

प्रेस से बात करते हुए लालू ने कहा कि पशुपालन वाले केस में मेरी डेट तय थी। सुबह हमको खबर मिली कि सीबीआई के 27 पदाधिकारी मेरे यहां छानबीन करने आए हैं। लालू ने बोला, ‘हमारी तरफ से कोई ज्यादती नहीं की गई। कुछ लोगों ने कहा कि राबड़ी देवी से 10 घंटा और और तेजस्वी से 8 घंटा पूछताछ हुई, जो गलत है।’

यह भी पढ़ें:  गंगा-यमुना को इंसानी दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू ने कहा कि IRCTC का गठन 1999 में हुआ और 2002 में IRCTC ने काम करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि मैं 31 मई 2004 में रेल मंत्री बना, जबकि 2003 में होटल की लीज दी गई। लालू ने कहा, ‘अटल जी की सरकार में ही लिए गए फैसले के तहत 2006 में टेंडर दिया गया। इसकी कीमत 1 करोड़ 15 लाख थी। यह टेंडर अधिक बोली के हिसाब से दिया गया। आईआरटीसी को इन होटलों से 1 करोड़ 15 लाख रुपए मिल रहे हैं।’

LIVE TV