यह हरे रंग का पत्ता चेहरे के साथ-साथ बालों में भी जगाता है शाईन, एक बार जरूर करें ट्राई

करी पत्ते की बात करते ही सबसे पहले उसकी खूशबू की याद आती है. खाने में करी पत्ते का प्रयोग ज़्यादातर घरों में किया जाता है. करी पत्ते का तड़का खाने में लगाते ही उसकी खूशबू से खाना और भी ज़्यादा स्वादिष्ट हो जाता है. फॉस्फोरस, कैल्शियम, निकोटिनिक एसिड, आयरन, विटामिन-सी, जैसे और भी कई पोषक तत्व करी पत्ते में पाए जाते हैं. लेकिन क्या आप करी पत्ते के बारे में कुछ और भी बातें जानते हैं. आपको बता दें कि करी पत्ता सिर्फ खाने को नहीं बल्कि खाने के साथ-साथ आपके चेहरे और बालों की भी देखभाल करता हैं. करी पत्ता आपके चेहरे को निखारता और बालों को झड़ने से बचाने के साथ ही साथ उसमें चमक भी लाता है. इन सबके साथ ही करी पत्ता हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है.

 

करी पत्ता

बालों को झड़ने से रोके- करी पत्‍ते से आप झड़ते बालों को रोक सकते हैं. करी पत्‍ते में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट आपके सिर को मॉश्‍चराइज करते हैं और डेड स्किन सेल्‍स को निकालने में मदद करता है. करी पत्ता प्रोटीन और बीटा-कैरोटीन का एक अच्छा माध्यम है, जो बालों को घना और मजबूत बनाए रखता है. बालों को झड़ने से बचाने के लिए तैयार करें ये टॉनिक

* मुठ्ठी भर करी पत्‍ते में 2 से 3 चम्‍मच नारियल का तेल मिलाएं.

*इस मिश्रण को गैस पर को गर्म करें, जब तक आपको पत्तियों के आसपास काला अवशेष दिखाई न दे.

*इसके बाद गैस बंद कर लें और मिश्रण को ठंडा होने दें.

*मिश्रण के ठंडा होने पर उसे बालों की जड़ों पर अच्‍छे से मसाज करें.

*लगभग 30 मिनट बाद शैम्पू से बालों को धो लें.

*यह तरीका बालों को झड़ने से रोकने में मदद करेगा.

 

आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 हुई रिलीज, लोगों के आ रहे ऐसे रिव्यूज़…

मास्‍क बचाए बालों को सफेद से- करी पत्ते और दही का उपयोग करके घर पर हेयर मास्क बना सकते हैं…

*सबसे पहले मुठ्ठी भर करी पत्‍ते और एक कप दही लें.

*फिर इसको मिक्‍सर में डालकर पेस्ट तैयार करें.

*इसमें बीच-बीच में दही डालते रहें.

*इसके बाद आप इस पेस्ट से अपने स्कैल्प पर मसाज करें.

*फिर बालों में भी लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें.

*कुछ देर बाद शैम्पू से धो लें.

*आप चाहें, तो दही की जगह दूध का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

*सप्ताह में एक या दो बार इस मास्क का उपयोग करने से यह बालों को काला, घना और चमकदार बनाता है.

*यह मास्क रूखे बालों और डेंड्रफ की समस्‍या भी दूर करता है.

करी पत्ता

पैक बनाकर पिंपल्‍स और दाग-धब्‍बों को दूर करे- पिंपल्‍स और दाग-धब्‍बों की समस्‍या को दूर करने के लिए…

*करी पत्‍ते को धोकर इसे पीस लें.

*इसमें 1 या 2 चम्‍मच नींबू का रस मिलाएं और पिंपल्‍स वाली जगह पर लगाएं.

*10-15 मिनट रखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

*इस फेस पैक को नियमित रूप से इस्‍तेमाल करने पर जल्‍द फायदा नज़र आएगा.

बस्ती में हवा-हवाई साबित हो रहा सीएम का आदेश, नहीं सुधर रहे लेट लतीफ़ अधिकारी

चेहरे को भी निखारे- चेहरे में निखार लाने के साथ ही उसे और खूबसूरत बनाने के लिए…

*करी पत्‍ते को सुखाकर पाउडर बना लें.

*फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्‍मच करी पत्‍ता पाउडर लेकर उसमें 2 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी डालें.

*इसमें गुलाब जल या कोकोनट मिल्‍क और कोकोनट ऑयल मिलाएं फिर पेस्‍ट तैयार करें.

*इस पेस्‍ट को चेहरे में लगाएं और 20 मिनट रखने के बाद चेहरा धो लें.

*इससे चेहरे की फाइल लाइन्‍स दूर होती हैं.

*चेहरे में निखार आता है.

*यह फेस पैक स्किन को सॉफ्ट व शाईनी बनाता है.

LIVE TV