यश चोपड़ा की फिल्म  में काम करने के बाद भी क्यों रुक गया इस एक्टर का करियर?

यश चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें को लोगों ने खूब पसंद किया था और यही वो मूवी थी जिसने एक्टर जुगल हंसराज को पहचान दिलाई थी. उन्होंने फिल्म में एक कॉलेज स्टूडेंट समीर शर्मा का किरदार निभाया था. इस फिल्म से पहले वे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं. इसके बावजूद उनको कुछ खास फिल्में हाथ नहीं लगी.

jugal hansraj

 

देखा जा सकता है कि उनके खाते में केवल साइज रोल ही गिरे. जुगल का करियर डामाडोल ही रहा. आज जुगल हंसराज अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. आइए उनके जीवन के कुछ पहलुओं को जानते हैं.

भीड़ हिंसा को लेकर 61 हस्तियां सहित कंगना रनौत ने लिखा पीएम मोदी को पत्र …

जुगल ने 1983 में नसीरुद्दीन शाह की फिल्म मासूम से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने सल्तनत और कर्मा जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया था.

यंग होने के बाद साल 1994 में जुगल ने आ गले लग जा फिल्म में बतौर लीड एक्टर के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन साइड रोल ही उनके खाते में आए. आखिरी बार वह विद्या बालन की फिल्म कहानी 2 में नजर आए थे.

जुगल ने डायरेक्टर महेश भट्ट की फिल्म पापा कहते हैं में मुख्य किरदार निभाया था. इस फिल्म का गाना ‘घर से निकलते ही’ काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने को उदित नारायण ने गाया था. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म औसतन साबित हुई थी.

महंत की गिरफ्तारी पर हिंदू संगठनों की डीएम ऑफिस पर हनुमान चालीसा के बाद दो सिपाही सस्पेंड

रिपोर्ट्स की मानें तो अब उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई है. इस स्थिति में उनके दोस्त करण जौहर उनकी मदद कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह करण के प्रोडक्शन हाउस के लिए स्क्रिप्ट सेलेक्ट करने का काम कर रहे हैं.

निजी जिंदगी की बात करें तो जुगल ने साल 2014 में जैस्मीन से शादी की. इसकी जानकारी उदय चोपड़ा ने अपने ट्वीट के माध्यम से दी थी. उन्होंने लिखा था कि मेरे दोस्त जुगल ने अमेरिका में जैस्मीन से शादी कर ली है. दोनों को शादी की ढेरों शुभकामनाएं.

LIVE TV