मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून। सूबे में मौसम एक बार फिर खुशगवार बनने वाला है। जहां एक और राजधानी में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी हुई है वहीं हरिद्वार में बारिश भी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना जताई।

मौसम विभाग

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, देहरादून शहर व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 34 व 17 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं। गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश होने की भी संभावना है। तेज हवाएं भी चल सकती है। जिससे राज्य में गर्मी से राहत मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें:- उम्र 26 साल, काम खेती… पैदावार 12 टन मशरूम सालाना, खासियत 400 रुपए वाली चाय

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में पर्वतीय क्षेत्र में गर्जन के साथ बारिश होगी। हालांकि चमोली, उत्तरकाशी, कुमाऊं के अल्मोड़ा आदि जनपदों में सुबह से धूप खिली है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश में बादल छाए हैं। हरिद्वार में तो हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

यह भी पढ़ें:-नए एडवेंचर टूरिज्म की शुरुआत, अब साइकिल से करें पहाड़ की सैर

हाल ही में प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण देहरादून सहित विभिन्न स्थानों पर बारिश का दौर जारी था। जिससे मौसम में ठंड का अहसास किया गया। दून में राजपुर के इलाके में लोगों ने घरों के पंखे बंद कर दिए और एक बार फिर गर्म कपड़े निकाल लिए। वहीं गढ़वाले श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, चमोली में भी बारिश को दौर जारी रहा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV