मोबाइल के आशिकों सुधर जाओ, नहीं तो ये बीमारी छीन लेगी दुनिया की रंगीनियत
नई दिल्ली। आजकल लोग घंटो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते रहते है। बच्चों के लिए तो स्मार्टफोन मानो उनका पसंदीदा खिलौना हो गया है।
लेकिन ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुन कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के हाथ में मोबाइल फोन देने तक घबराएंगे। दरअसल चीन में एक 21 वर्षीय युवती स्मार्टफोन के चक्कर में अपनी दांय आंख गवा बैठी है।
बता दें कि यह युवती लगातार 24 घंटो तक मोबाइल पर गेम खेलती रही और अचानक से उसकी दायीं आंख के सामने अंधेरा छा गया।
टीवी स्टार ने दिया ऐसा बेबाक इंटरव्यू, जिसे देख मां ने की खुदकुशी
युवती चीन के पश्चिमोत्तर प्रांत शांक्सी की रहने वाली है। वह जब ऑनलाइन गेम ऑनर ऑफ किंग्स खेल रही थी तभी उसकी दायीं आंख से दिखना बंद हो गया।
वहीं युवती के माता-पिता ने उसे कई अस्पतालों में दिखाया लेकिन कोई भी डॉक्टर उसका मर्ज नहीं पकड़ पाए।
सरेआम ‘मां’ के रिश्ते की मर्यादा का उड़ाया गया मज़ाक, पहले रेप करवाया फिर गला काटा
इसके बाद युवती को नैनचांग जिले के एक अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि उसकी आंखों में रेटिल आर्टरी ओक्लूशन (आरएओ) हो गया है। इस बीमारी में रक्त का प्रवाह बाधित हो जाता है। यह समस्या आमतौर पर बुजुर्गों में देखी जाती है।
डॉक्टर के मुताबिक युवती की दृष्टिहीनता की मुख्य वजह आंख में गंभीर खिंचाव हो सकता है। युवती अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डॉक्टर उसकी आंख को बचाने के प्रयास में लगे हैं।