मोदी से सपोर्ट मांगने पर पांच नेताओं को मिली द्रेशद्रोह की सजा

मोदी से सपोर्टदिल्ली। पाकिस्तान के बंटवारे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगने के मामले में नवाज शरीफ सरकार ने एक्शन लिया है। पाकिस्तान के अखबार द डाॅन के मुताबिक पीएम मोदी से सपोर्ट मांगने वाले पांच बलूच नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। माना जा रहा है कि इन नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी को दी रक्षाबंधन की बधाई और गिफ्ट में मांग लिया जीवन भर का साथ

आरोप है कि इन नेताओं ने अलग बलूचिस्तान के लिए पीएम मोदी से सपोर्ट मांगा। यह वाकया बीते 15 अगस्त को सामने आया था। बलूचस्तिान के पांच नामी नेताआें ने यह मदद मांगी थी।

यह भी पढ़ें : भारत-पकिस्तान के बीच बवाल की नई जड़ बनेगा ये गलियारा

पाकिस्तान से निर्वासित सबसे बड़े बलूच नेता ब्रहुमदग बुग्ती ने भारत समेत अंततराष्‍ट्रीय समुदाय से बलूचिस्तान की आजादी के लिए मदद मांगी थी। उन्होंने कहा था कि अंततराष्‍ट्रीय समुदाय अगर लीबिया और सीरिया के मामलों में दखल दे सकता है तो उसे बलूचिस्तान के बारे में भी सोचना होगा।

ब्रहुमदग बुग्ती का यह बयान ऐसे समय आया, जब दो पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में बलूचिस्तान के बिगड़े हालात पर अपनी राय दी थी। बुग्ती के साथ ही बलोच नेता हर्बियार मर्री ने भी मोदी से सपोर्ट मांगा था।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के जन्मदिन के तीन दिन बाद पाकिस्तान पार करेगा ‘लक्ष्मण रेखा’

वहीं, रक्षाबंधन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बलोच एक्टिविस्‍ट करीमा बलोच ने बधाई दी थी। करीमा ने पीएम मोदी से बलूचिस्‍तान की आवाज को अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर उठाने की भी अपील की थी। ट्विटर पर पोस्ट किए अपने भावुक संदेश में करीमा ने यह बातें कही थीं।

यह भी पढ़ें : पाकिस्‍तान का बड़ा हिस्सा भारत के साथ, जय हिन्द के लगाए नारे

करीमा ने कहा था, ‘मोदी जी, रक्षाबंधन के दिन पर बलूचिस्तान की एक बहन भाई मानकर आपसे कुछ कहना चाहती है। मैं करीमा बलोच हूं और बलोच स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन हूं। बलोचिस्तान में कितने ही भाई लापता हैं। कई भाई पाक सेना के हाथों मारे गए हैं। बहनें आज भी लापता भाइयों की राह तक रही हैं। शायद वो सारे भाई लौटकर न आएं और बहनों का इंतजार कभी खत्म न हो।’

अब पाकिस्तान में इस सभी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पाकिस्‍तान के द डॉन अखबार की इस जानकारी को न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी सर्च किया है।

 

LIVE TV