मोदी ने पीओके को बताया भारत का हिस्‍सा, झुंझलाहट में पगलाया पकिस्तान

मोदी ने पीओकेइस्लामाबाद| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) को भारत का हिस्सा बता कर पकिस्तान की दुखती रग पर वार किया तो पाक ने अपनी झल्लाहट जाहिर की है| पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने राजनाथ सिंह से इस बाबत अपना गुस्सा जाहिर किया है|

यह भी पढ़ें : कश्मीर मामले पर पाकिस्तान ने खटखटाया अरब लीग का दरवाजा

आतंकी बुरहान वानी की मौत पर लगातार बयानबाजी कर रहा पाक पहली बार दबाव में आया है| निसार अली खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान कोई भी नसीहत और पाठ नहीं पढ़ेगा| काश! राजनाथ यह बताते कि वे पाकिस्तान को कौन सा पाठ पढ़ाने की बात कर रहे हैं|

यह भी पढ़ें : पाक के नापाक बोल, हमारे यहां अस्थिरता भड़का रहा भारत

उन्होनें कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा से वार्ता के लिए दरवाजे खोल रखे हैं| कोई भी विवाद बिना वार्ता के नहीं सुलझ सकता|  अगर राजनाथ भारत के दबदबे, गुस्से और कश्मीर पर कब्जे का पाठ पढ़ाना चाहते हैं तो मैं भारतीय गृह मंत्री को साफ कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान किसी के अधीन नहीं रहेगा, न ही कोई पाकिस्तानी कश्मीर के मौजूदा हालात को स्वीकार करेगा|

इससे पहले शुक्रवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पाकिस्‍तान अधि‍कृत कश्‍मीर (पीओके) भारत का अभि‍न्न हिस्‍सा है| कश्‍मीर मसला बिना पीओके के लोगों को शामिल किए हल नहीं किया जा सकता|

LIVE TV