लालू ने किया अभिव्यक्ति की आजादी का प्रयोग, खुलकर दी मोदी और अमित शाह को गाली

मोदी को हिजड़ावाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जनसभा करने पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपनी बातों में लालू ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में पीएम मोदी को हिजड़ा और अमित शाह को गैंडा बता दिया। मजे की बात यह है कि उनके भाषण देने से ठीक पहले ही उनका मंच धाराशायी हो गया था।

मोदी को हिजड़ा और शाह को गैंडा बताया

ख़बरों के मुताबिक़ मंगलवार की शाम राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जनसभा के दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ और धक्कामुक्की से मंच टूट गया था।

मंच तब टूटा जब लालू भाषण देने वाले थे। इससे कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। संयोग था कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

उसी मंच पर लालू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन लाने के नाम पर सिर्फ जनता को धोखा दिया है।

लालू ने बातों ही बातों में प्रधानमंत्री मोदी को हिजड़ा बता दिया। कहा क‌ि नोटबंदी से न तो कालाधन निकला, न युवाओं को रोजगार मिला। इस झूठ का जवाब देना होगा।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पिंडरा और रामनगर में मंगलवार को हुई सभाओं में अपने चिरपरिचित अंदाज से भीड़ को हंसाते-हंसाते लोटपोट कर दिया।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का कोई ठिकाना नहीं है कि कब कहां क्या बोल देंगे। बिहार में जब आए थे तब उन्होंने कहा था कि बिहारियों के डीएनए में खराबी है, अब बोलते हैं कि यूपी ने मुझे गोद ले लिया है।

लालू ने सवाल किया कि तो क्या यूपी के लोग नि:संतानी हैं क्या रे… ? ई बुढ़वा को भला कौन गोद लेगा? इस तरह के आदमी के फेरा में मत रहिए। लालू ने दोहराया कि मोदी-ट्रंप दोनों जुड़वा भाई की तरह हैं।

यूपी के चुनाव में भाजपा का भंडाफोड़ हो गया। इसीलिए मैं बिहार से लालटेन लेकर आया हूं। मोदी ने कहा था कि काशी को क्योटो बना देंगे। ये कर देंगे, वो कर देंगे। क्या किया, कहां किया… ? यही देखने लालटेन लेकर आया हूं।

कहा कि बिहार में जब अमित शाह गए थे, तब मैंने एक अच्छे होटल में रुकवाया था। उसी होटल की लिफ्ट में वह फंस गए थे।

फंसने के बाद उन्होंने कहा था कि लालू-नीतीश मुझे मरवाना चाहते हैं। तब मैंने कहा था कि लिफ्ट आदमी के लिए होता है, कउनो गैंडे के लिए नहीं… लोग ठहाका लगाने लगे।

इसके साथ ही लालू ने वोटरों को सजग किया कि मशीन के बटन तब तक मत छोड़िएगा, जब तक पी… न बोल दे। बीजेपी वालों का कोई ठीक नहीं है, मशीन खराब भी कर सकते हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने यहां यूपी चुनाव में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि गठबंधन को 325 सीट मिलेगी। मुसलमान प्रत्याशी के राजनाथ और उमा के बयान पर कहा कि राजनाथ और उमा भारती मोदी के खिलाफ हैं।  लालू यादव ने अंत में कहा कि लालटेन लेकर मोदी के विकास को खोजने आया हूँ।

LIVE TV