मोदी के गुस्से सामने बीजेपी के बैटमार विधायक ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, कहा- अब नहीं होगा…

प्रधानमंत्री मोदी की अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी का असर तुरंत ही जमीन पर दिखाई दिया है। इंदौर के बैट मार विधायक आकाश विजयवर्गीय ने माफी मांग ली है। इससे पहले वे अपनी इस बैटिंग पर खुशी जता रहे थे और भविष्य में ऐसी और भी घटनाएं करने का दावा कर रहे थे।

इंदौर 3 से बीजेपी के विधायक आकाश विजयवर्गीय बीजेपी के ताकतवर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। वे उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने इंदौर के गंजी इलाके में नगर निगम के कर्मचारी पर बैट से हमला कर दिया।

कर्मचारी उस इलाके में बेहद ही जर्जर स्थिति में पहुंच चुके एक भवन को गिराने के लिए गया था और अपनी ऑफिशियल ड्यूटी पर था। इस हमले के आरोप में आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मगर जमानत पर रिहा होते ही उन्होंने फिर से एक विवादास्पद बयान दिया और कहा कि अगर फिर ऐसी नौबत पड़ी तो फिर से यही होगा।

मोदी सरकार का ये फैसला गरीबों के लिए साबित हो सकता है वरदान! लेकिन पहले बंद होगी ये योजना

आकाश की इस हरकत पर प्रधानमंत्री मोदी ने सख्त नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि किसी का भी बेटा हो अगर अनुशासन से बाहर जाएगा तो पार्टी से निकाल दिया जाएगा। इसी के बाद आकाश विजयवर्गीय के होश उड़ गए। बीजेपी ने तुरंत ही उन्हें कारण बताओ नोटिस दे दिया। अब आकाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह को बाकायदा एक पत्र लिखकर के माफी मांग ली है।

LIVE TV