मोदी का मेरठ से जवाब- ऐसे बुद्धिमानों पर हंसे या रोएं

मेरठ। लोकसभा चुनाव 2019 का रण अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. चुनाव तारीख के ऐलान के 18 दिन बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज मेरठ, रुद्रपुर और अखनूर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बुधवार को ‘मिशन शक्ति’ की सफलता के बाद भी प्रधानमंत्री आज पहली बार जनता के सामने होंगे. इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगी. बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस का दामन थामेंगे.

मोदी

आज से चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

तीन रैलियों को करेंगे संबोधित

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में पहली रैली

आज रायबरेली में रहेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

आज कांग्रेस में शामिल होंगे ‘बिहारी बाबू’ शत्रुघ्न सिन्हा

विरोधी उम्मीदवार ने किया था आतंकियों के ईनाम का वादा

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां मेरठ में जो विरोधी दलों के उम्मीदवार हैं उन्होंने आतंकवादियों के लिए करोड़ों रुपए के ईनाम तक का ऐलान कर दिया था. सोचिए, महामिलावट के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते है. PM मोदी ने कहा कि ये महामिलावटी लोग भ्रष्टाचारियों के साथ हैं या नहीं? महामिलावटियों के राज में बेटियों को इंसाफ मिलता था क्या? इनकी सरकार में गुंडे और बदमाश बेलगाम थे या नहीं? क्या ऐसी महामिलावट के हाथ में देश सुरक्षित रहेगा.

जानिए मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर कब कर रहे हैं शादी , दोनों ने किया खुलासा

मोदी का विरोधियों पर निशाना

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि सामान्य वर्ग को आरक्षण देने का फैसला भी हमारी सरकार ने दिया है, समाज का ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है और देश का ऐसा कोई कोना नहीं है, जो विकास के हमारे इन कामों से छूटा हो. सबका साथ, सबका विकास की हमारी यही सोच है, जिसपर नए भारत का निर्माण हो रहा है. पीएम मोदी बोले कि इन महामिलावटी लोगों की सरकार जब दिल्ली में थी तब देश में आए दिन बम धमाके होते थे, ये महामिलावटी आतंकियों को संरक्षण देते थे, ये आतंकियों की भी जात और उनकी पहचान देखते थे. उसके आधार पर तय करते थे कि आतंकी को बचाना है या सज़ा देनी है.

राहुल को मोदी का जवाब

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं बैंक के खाते खुलवाता था बुद्धिमान लोग भाषण करते थे, इस देश में बैंक ही नहीं हैं. जो लोग 70 साल में गरीबों का खाता ही नहीं खुलवा सके, वो कहते हैं तुम्हारे खाते में पैसे डालेंगे. उन्होंने कहा कि जो खाता नहीं खुलवा सकता है, वो खाते में डाल सकता है क्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए, गरीबों के घर में शौचालय दिए, पक्का घर दिया, बिजली कनेक्शन दिया है.

मेरठ में PM मोदी: चौकीदार की सरकार ने दिखाया सर्जिकल स्ट्राइक का साहस

आतंकवादियों से सुरक्षा भी जरूरी: मोदी

पीएम मोदी बोले कि एक तरफ नया भारत है तो दूसरी तरफ वंशवाद है, एक तरफ दमदार चौकीदार है तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है. हमारा विज़न नए भारत होगा जिसकी नई पहचान होगी, जहां सुरक्षा और सम्मान हो. नए भारत में आतंकवादियों से सुरक्षा, भ्रष्टाचारियों से सुरक्षा होना जरूरी है.  प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश ने सिर्फ नारे लगाने वाली सरकारें बहुत देखी हैं लेकिन पहली बार निर्णायक सरकार को देख रहा है.

चौकीदार नाइंसाफी नहीं करता: मोदी

पीएम ने कहा कि आज मैं अपने 5 साल का हिसाब दूंगा और 60 साल वालों का हिसाब भी लूंगा. उन्होंने कहा कि चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता, हिसाब होगा सबका हिसाब होगा बारी-बारी से होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे लोगों को जवाब देना होगा कि पुरानी सरकार नाकाम क्यों रहे. आज एक तरफ विकास का प्लान है तो दूसरी तरफ ना नीति है ना नीयत है. एक तरफ फैसले लेने वाली सरकार है तो दूसरी तरफ फैसले टालने वाला इतिहास मौजूद है.

 

LIVE TV