मैजिक में फंसकर टूटा अमेठी का ककवा रोड रेलवे क्रासिंग, घंटों लगा रहा जाम

रिपोर्ट:- लोकेश त्रिपाठी/अमेठी

अमेठी कहने के लिए सिर्फ वीवीआईपी क्षेत्र किस श्रेणी में आता है किंतु यहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव लगातार देखने को मिलता है. अमेठी कस्बे की सबसे बड़ी समस्या जाम की है, जिससे यह पिछले कई वर्षों से जूझता चला आ रहा है सरकारी किसी की भी हो पर यहां के स्थानीय लोगों को समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रही है। आज ही देर शाम एक मैजिक में फंस कर ककवा रोड रेलवे क्रासिंग टूट गया जिसके कारण घंटों जाम लगा रहा।

भयंकर जाम

अमेठी कस्बे तथा आसपास के क्षेत्रों की जनता द्वारा लगातार अमेठी के बाईपास का निर्माण तथा ककवा रोड रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनाने की मांग पिछले दो दशक से चल रही है किंतु चाहे पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार अथवा यहां से सांसद राहुल गांधी रहे हैं या फिर वर्तमान में बीजेपी की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सत्ता तो बदली लेकिन अमेठी वासियों के समय नहीं बदले अमेठी कस्बे में दिनभर में कई कई बार घंटों जाम लगे रहते हैं.

जिससे अमेठी जमी रहती है कहीं ना कहीं इस दुर्व्यवस्था में अमेठी प्रशासन की भूमिका भी कम नहीं है क्योंकि यहां पर सड़क को छोड़कर पत्री नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है और सड़क तक लोगों की दुकानें लगी रहती है तो वहीं पर खरीददार अपनी बाइक एवं गाड़ी सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं कहीं ना कहीं यह अतिक्रमण भी एक बड़ा कारण है जिसके लिए अमेठी प्रशासन सीधे तौर पर जिम्मेदार है।

आज शाम को 7:00 बजे के करीब अमेठी के ककवा रोड रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगा हुआ था तभी रेलवे स्टेशन से ट्रेन के आने का सिग्नल हो गया गेटमैन द्वारा गेट को बंद करने की कोशिश की जा रही थी किंतु लगातार गाड़ियों की लाइन लगी रहने के कारण वह फाटक को बंद नहीं कर पा रहा था अभी वह आधा फाटक बंद किया था तभी उधर से एक मैजिक निकल रही थी ऊपर से गिरने वाला फाटक मैजिक में फंस गया.

जिसके चलते फाटक टूट गया बाद में सूचना पाकर रेलवे पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद क्रॉसिंग को बंद करवाया गया किंतु फाटक टूटने के कारण अब वह उठ नहीं पा रहा था जिसके चलते कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लोग दोनों तरफ फंसे हुए थे इसी मध्य बाइक वाले रेलवे लाइन फांद कर इधर से उधर जा रहे थे जिसे आप वीडियो में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि सामने से ट्रेन आ रही है ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। किंतु जनता की करे क्या इसका कोई दूसरा विकल्प भी उन लोगों के पास मौजूद नहीं था। आखिर इंतजार की हद हो चुकी थी।

यूपी के कासगंज में बेख़ौफ़ बदमाशों ने मारी किसान को गोली, हालत नाजुक

वही इस संबंध में जब रेलवे सुरक्षा बल के चौकी प्रभारी मोहम्मद शमीम अंसारी से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि गाड़ी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के पास होने के लिए स्टेशन मास्टर द्वारा गेटमैन को सूचना दी गई जिस पर गेटमैन द्वारा गाड़ी को सुरक्षित पास करने के लिए गेट को बंद किया जा रहा था ठीक उसी दौरान एक मैजिक का चालक मैजिक को तेजी से एवं लापरवाही पूर्वक चलाता हुआ जल्दी में निकलने के लिए अंदर घुसकर दक्षिणी साइट के गेट बोन को तोड़ कर खड़ा हो गया.

जिसकी सूचना गेट मैंने स्टेशन मास्टर को दिया और हम आरपीएफ स्टाफ को मिला और हम लोग मौके पर पहुंचकर के खेत मैन का बयान दर्ज किया और वाहन तथा चालक को मौके पर चौकी लाकर कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही मैजिक UP 36 T 3579 है और चालक दिलीप कुमार शुक्ला पुत्र  देवेंद्र कुमार शुक्ला  है जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर  न्यायालय  इलाहाबाद रिमांड एवं निस्तारण के लिए  भेजा जा रहा है ।चौकी प्रभारी ने बताया की गेट को अभी सिग्नल डिपार्टमेंट द्वारा जल्दी ही ठीक कर दिया जाएगा लेकिन गेट  पर ट्रैफिक यातायात कुछ ज्यादा  ही है। इससे निजात पाने के लिए प्रशासन द्वारा ही कोई कार्यवाही की जा सकती है रात का समय है रेलवे स्टाफ आया हुआ है और गेट को ठीक करने में लगा हुआ है।

LIVE TV