मुज़फ्फरनगर में हुए उपद्रवों को लेकरहोजे इल्मिया मदरसा (सादात हॉस्टल) ने दी सफाई

REPORT:-VIJAY KUMAR/MUZFAARNAGAR

20 दिसम्बर को नागरिक संशोधन क़ानून को लेकर मुज़फ्फरनगर जनपद में जमकर उपद्रव हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सैकड़ो लोगो को हिरासत में लिया था। इस कार्यवाही में पुलिस ने मुज़फ्फरनगर के आर्यसमाज रोड स्थित होजे इल्मिया मदरसा (सादात हॉस्टल) से भी कुछ छात्रों को हिरासत में लिया था।

मदरसे की सफाई

पुलिस की इस कार्यवाही पर कई सवाल भी पीड़ित परिवार के लोगो ने खड़े किये थे। लेकिन इस मामले में बखेड़ा उस समय खड़ा हो गया जब एक मिडिया रिपोर्ट में ये दर्शाया गया कि हिरासत में लिए गए मदरसे के छात्रों पर पुलिस ने जमकर बर्बरता की है। जिससे नाराज़ होकर मदरसे के प्रशासन द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी नाराजगी जहीर की है।

मदरसे के जनसम्पर्क अधिकारी मौहम्मद हुसैनी ने अपने बयान में कहा कि जुम्मा 20 तारीख से जो आप सुन रहे है और देख रहे है। बहराल उसके लिए हम जो बता रहे है वो बहुत अहम् तरीन बाते है। 20 तारीख में हुआ उसमे पुलिस ने हमारे कुछ बच्चे धोखे से गिरफ्तार कर लिए थे। प्रशासन ने धीरे धीरे करके सभी बच्चो को छोड़ दिया है।

ईओ ने नगर पंचायत में लगे हरे भरे आम के वृक्ष कटवाये, तहसीलदार ने दिये कार्यवाही के आदेश

तीन चार बच्चे रह गए है। प्रशासन ने हमें यकीन दिलाया है कि कल तक वो भी हमारे पास आ जायेगे। हम सभी पत्रकारों से गुजारिश करते है कि वो मेरे और मेरे पिता जी की मर्जी के बगैर अपने न्यूज़ चैनल और न्यूज़ पेपर में छापे , जो कुछ वो लिख रहे है। हमारे स्कूल के बच्चो के बारे में उससे हमारे बच्चो की शख्सियत मजरू हो रही है।

जैसा वो कह रहे है ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इसके बारे में हम अपनी संस्था की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रहे है। जो कल के पेपर में आप तक पहुंच जायेगा।

LIVE TV