मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया शातिर चोर, 8 बाइक सहित कई अन्य सामान बरामद

REPORT-LOKESH TRIPATHI, AMETHI

अमेठी- अमेठी जनपद की फुरसतगंज पुलिस तथा एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता जिसमें मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त किया गया गिरफ्तार जिसकी निशानदेही पर चोरी की 8 मोटरसाइकिल सहित एक देसी तमंचा तथा एक अदद जिंदा कारतूस किया गया बरामद।

पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज तथा क्षेत्राधिकारी तिलोई राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध तथा अपराधियों की धरपकड़ एक चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 13 अगस्त को थानाध्यक्ष फुरसतगंज संदीप राय अपनी टीम के साथ कस्बे में ही मौजूद एसओजी प्रभारी विनोद कुमार यादव से बातचीत कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई।

जिसके आधार पर 1 नफर अभियुक्त रवि सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम बहवा मजरे पैंगा थाना गौरीगंज को ब्रह्मनी के पास से रात्रि 8:45 पर गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसका एक साथी शुभम सिंह पुत्र लालजी सिंह निवासी ग्राम असुरा थाना गौरीगंज अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अदद देसी तमंचा एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा उसकी निशानदेही पर 8 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।

बहुत जल्द आपके फोन में होगी हैंड-हेल्ड गेमिंग डिवाइस, देखिए कैसे करेगी काम…

गिरफ्तार हुए अभियुक्त ने बताया कि यह मोटरसाइकिल जगदीशपुर, फैजाबाद, लखनऊ आदि से चोरी कर लाई जाती थी फुरसतगंज पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जेल भेज दिया तथा फरार अभियुक्त शुभम सिंह की तलाश में जुट गई।

LIVE TV