नौ साल बाद भी नहीं बढ़ा मुकेश अंबानी का वेतन

मुकेश अंबानीमुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने लगातार 9वें साल अपना वेतन 15 करोड़ रुपये यथावत रखा है। कंपनी की 2015-17 के लिए जारी रिपोर्ट में यह बात कही गई है। लगातार 9वें साल मुकेश अंबानी का वेतन पैकेज 15 करोड़ रुपये बना हुआ है।

यह भी पढ़े :-सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए आधार की अनिवार्यता पर रोक नहीं : सुप्रीम कोर्ट

कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है, “चेयरमैन और प्रबध निदेशक का वेतन पैकेज 15 करोड़ रुपये रखा गया है, जबकि स्वीकृत वेतन 38.75 करोड़ रुपये है। इसके जरिए उन्होंने प्रबंधकीय वेतन स्तरों में लगातार उदारता का एक निजी उदाहरण पेश किया है।”

यह भी पढ़े :-जीएसटी करेगा बेरोजगारों का उद्धार, लागू होते ही देश में आएंगी एक लाख नौकरियां

अंबानी के पैकेज में वेतन और परिलब्धियां, भत्ते, सेवानिवृत्ति लाभ, कमीशन और प्रदर्शन से संबंधित प्रोत्साहन शामिल हैं।

LIVE TV